6 Apr 2025, Sun 4:09:03 PM
Breaking

LOCKDOWN में बैंक सखी व बैंक मित्र निभा रहे हैं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, कोरोना काल में लोगों की समस्याओं को कर रहे हैं दूर

मुकेश सेन

पाटन 21 अप्रैल 2021

 

पाटन-जनपद पंचायत पाटन के रानीतराई गांव में कोरोना काल में अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, बैंक सखी व बैंक मित्र ने लाकडाउन मे पंचायत के सहयोग से लोगों को उनका पैसा मुहैया कराने में आगे आया है,आपको बता दें कि ग्राम पंचायत रानीतराई में पंचायत के सहयोग व ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन के आग्रह पर पंचायत के ग्रामीण जनताओ को सुविधा देने के लिए बैंक सखी श्रीमती मंजू लता अंगारे एवं बैंक मित्र श्री संतोष साहू के द्वारा पंचायत द्वारा सुविधा प्रदान किए गए स्थल पुराने पंचायत भवन में खाते का संचालन किया। एवं हितग्राहियों को आज एक ही दिवस में करीब 55,000/ रुपए से अधिक की राशि का वितरण हितग्राहियों को किया गया , जिसमें शासन के नियमो व गाइडलाइन का पालन करते मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया। इस कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के समय में भी ग्रामीण जनता के लिए नेक कार्य किया। इसके लिए ग्राम पंचायत रानीतराई की ओर से इन दोनों को बहुत-बहुत साधुवाद दिए ।

सरपंच निर्मल जैन ने कहा की बैंक सखी व बैंक मित्र के पंचायत में आकर उन्हें उनके पैसे प्रदान करने से लोगों को राहत मिली अब आगे भी प्रति दिवस यह व्यवस्था लॉक डाउन v शासन के नियमो का पालन करते हुए पुराने पंचायत भवन में 10 से 12:00 बजे सुबह तक लेनदेन किया जाएगा जिसकी जानकारी पंचों द्वारा सभी वार्डों में हितग्राहियों को दे दें ताकि वह अपने खाते से पैसे निकाल कर उपयोग कर सकें।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय की पहल से सुकमा जिले के बोरगुड़ा गांव में नियद नेल्लानार योजना के तहत स्वास्थ्य शिविर: 127 ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार और स्वास्थ्य जांच, 10 क्षय रोग संदिग्धों के बलगम सैंपल की गई जांच

 

 

 

 

 

You Missed