नेता नहीं बल्कि सच्चे जनसेवक का फर्ज निभा रहे हैं अंशु रजक, कोरोना काल संकट के समय में समस्याओं से जुझ रहे लोगों की कर रहे हैं मदद

Latest

मुकेश सेन

पाटन 22 अप्रैल

 

 

 

पाटन-नेता नहीं वे जनसेवक होने का धर्म निभा रहे हैं अंशु रजक आपको बता दें कि जनपद पंचायत में सदस्य अंशु को क्षेत्र की जनता ने उन्हें इसलिए चुनकर नहीं भेजा कि वे नेता बनेंगे बल्कि इस संकट की घड़ी में यह चीज साबित कर रहा है, वैश्विक महामारी कोरोना ने अपने दूसरे चरण में तहलका मचाया हुआ है वहीं अंशु रज्जक अपने जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है, चाहे आमजनमानस की समस्याओं की बाते कर या ,या प्रशासनिक अर्चनो मे लोगों की मदद, कोरोना के इस संकट काल में भूखे ना रहे लोगों को मददगार बने हैं, कोविड अस्पताल में मरीजों को रोजाना फर वितरण, वहीं मौजूद डाक्टरों से संपर्क में रह कर मरीजों की मदद भी कर रहे हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना को हराने जी जान से लगें हुए हैं

अंशु रज्जक एक आम इंसान ही हैं और जमीन से जुड़े व्यक्ति होने के साथ वे इस संकट काल मे लोगों के साथ खड़े हुए हैं, वहीं कोरोना वारियर्स के रूप में पहचान बना चुके हैं, कोविड अस्पताल में व्यवस्था देख अधिकारियों से सतत संपर्क कर समस्याओं को हर कर रहे हैं वहीं आम मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके लगे रहते हैं, किसी मरीज को भटकना ना पड़े उनके लिए कार्य कर रहे हैं साथ ही मरीजों को फल वितरण कर सेवा में लगे हुए हैं

उनका व्यक्तितत्व बेहद मिलनसार, जमीन से जड़े हुए व्यक्ति है

अंशु रज्जक जमीन से जुड़े कार्यकर्ता है,वे लोगों के साथ मिल कर काम करते हैं और बेहद पसंद किये जाने वाले शख्स है क्योंकि अंशू की जमीन से जुड़े हुए हैं लोगों को समस्याओं को आसानी से समझ उनको हल कर देते हैं, और तो वे बीच बीच में जनता के बीच जाकर उनकी राय व चर्चा करते रहते हैं

पढ़ें   नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र : कहा - फर्जी प्रस्ताव पर मिली परसा कोल ब्लाक की सभी अनुमति रद्द करें

शासन के योजनाओं का लाभ जनता को मिले,करते हैं प्रयास

क्षेत्र की जनता को शासन प्रशासन से मिलने वाली हर योजना का लाभ मिले उनका प्रयास रहता है, जनता को उनके अधिकार मिले उन्हें जानकारी के साथ अवगत कराते हैं वहीं अधिकारियों के बीच चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने हमेशा से प्रयास करते रहते हैं।

दुखसुख के साथ क्षेत्र के विकास में आगे

अंशु रज्जक जनप्रतिनिधि तो है ही,उनका काम क्षेत्र के विकास के लिए प्रथम कर्तव्य है, और वे लगे रहते है,चाहे युवाओं को उनके हक के लिए बात करे है,बुजुर्ग को बेहतर स्वास्थ्य, पेंशन की,गरीब परिवार को राशन की समस्या हो या हर दुखसुख के कामों को साथ रह कर पूरा करने में मदद करते हैं।

 

युवाओं में रोल मॉडल बनते जा रहे हैं अंशु

क्षेत्र की जनता के सेवा में हमेशा तत्पर रहते हुए अंशू आम लोगों के साथ साथ ही युवाओं में बेहद लोकप्रिय है और बहुत कम वक्त में ही वे रोल मॉडल बनते जा रहे हैं, क्योंकि जनमानस में उनकी छवि बेटे के रूप में बनी हुई है वहीं युवाओं के बीच सरल ,सहज होने केसाथ मिलनसार है,और दुख सुख में आगे बढ़कर मदद करते है,युवा उन्हें अपने बीच पाकर खुश रहते हैं।

Share