9 May 2025, Fri 10:57:08 PM
Breaking

बड़ी ख़बर : मद्रास हाईकोर्ट ने लगाई चुनाव आयोग को फटकार- ‘रैलियों के वक्त चुनाव आयोग दूसरे ग्रह पर था क्या? आपकी वजह से कोरोना की दूसरी लहर आई, आप पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिये’

नेशनल डेस्क, मीडिया24 न्यूज़, 26 अप्रेल।

 

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के बीच मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जमकर फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने सोमवार को कोरोना के प्रसार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ते मामलों के बावजूद चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को रैलियां करने की इजाजत कैसे दे दी? देश में कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार के बाद भी आयोग ने चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया।

 

मद्रास हाईकोर्ट ने चुनावी रैलियों के दौरान कोरोना नियमों के पालन को सुनिश्चित करने में असफल रहने पर चुनाव आयोग को फटकार लगाई। मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने कहा, ‘कोरोना की दूसरी लहर के लिए केवल चुनाव आयोग जिम्मेदार है।’

 

मुख्य न्यायाधीश बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है और यह चिंताजनक है कि संवैधानिक अधिकारियों को ही ये बात बतानी पड़ रही है। हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि 2 मई को होने वाली मतगणना के दिन अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हुआ तो मतगणना पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।

कोर्ट ने कहा कि बात अब सुरक्षा की है, बाकी सब कुछ इसके बाद आता है। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्वास्थ्य सचिव के साथ सलाह मशविरा करके 30 अप्रैल तक कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि मतगणना के दिन कोरोना नियमों का सही तरीके से पालन हो।

पढ़ें   बड़ी ख़बर : BJP सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक प्रवीण ने साधा राज्य सरकार पर निशाना...बोले प्रवीण-'सहकारिता चुनाव से घबरा गई है राज्य सरकार...किसानों के मामले में सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे'

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed