हौसला बढ़ाने वाली ख़बर : 92 साल की वृद्ध महिला ने जीता कोरोना से जंग, मेडिशाइन हॉस्पिटल रायपुर में चल रहा था इलाज

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर स्वास्थ्य विशेष

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 अप्रैल 2021

अक्सर आपको आजकल कोरोना से जुड़ी ज्यादातर खबरे निराशा से भरी मिलती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताते है जो आपके दिमाग को पॉजिटिव एनर्जी से भर देगी । दरअसल निराशा से भरी खबरों के बीच 92 साल की एक वृद्धा ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. गुढ़ियारी रायपुर की अनसुइया नशीने को उनके परिजनों ने क्रिटिकल अवस्था में मेडिशाइन हास्पिटल दाखिल किया था. उनका आक्सीजन लेबल बेहद कम था. परिजनों ने उनके बचने की उम्मीद पूरी तरह से छोड़ दी थीं, लेकिन चिकित्सकों की देख-रेख और वृद्धा के अदम्य साहस ने कोरोना को मात दे दी है ।

 

 

 

वृद्ध महिला के परिवारवालों ने श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल के सभी स्टॉफ को धन्यवाद दिया है । दरअसल वृद्ध महिला को जब मेडिशाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था उस वक्त उनकी हालत चिंताजनक थी मगर हॉस्पिटल के स्टॉफ के द्वारा पूरी तन्मयता से इलाज करने पर वृद्ध महिला अब ठीक हो गई है ।

डिहैयो देखें

Share
पढ़ें   सफाई ठेकेदारों पर जुर्माना : कम संख्या में में ड्यूटी पर पहुंचे थे सफाई कर्मचारी...निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल 40 से अधिक ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना