कलेक्टर -एसपी पहुंचे उड़ीसा बॉर्डर निरीक्षण करने, वहां से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट के पश्चात ही सीमा में प्रवेश करने के दिए निर्देश

Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
27 अप्रैल ,गरियाबंद 2021

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज दोपहर अचानक उड़ीसा बॉर्डर पहुंच कर सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने ओडिसा राज्य के कालाहांडी जिला से लगे खुटगाव बॉर्डर में बनाए गए नाका का निरीक्षण करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए की यहां कोई भी व्यक्ति बिना कोविड-19 का टेस्ट किए प्रवेश न करें।उन्होंने कहा कि टेस्ट के पश्चात ही सीमा में प्रवेश दे यदि उनके पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं है तो तत्काल स्थल पर ही टेस्ट की व्यवस्था किया जाए और पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाए । कलेक्टर और एसपी ने यहां तैनात कर्मियों से बातचीत कर जानकारी ली और रजिस्टर संधारण के निर्देश भी दिए। इसके अलावा नुआपाडा से लगे कैट पदर सीमा का भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया।

 

 

यहां ग्रामीणों समझाइश दी गई की बिना किसी कारण के बाहर ना निकले और शासन के निर्देशों का पालन करें ।तत्पश्चात कलेक्टर एवं एसपी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया । देवभोग में 3 कोविड सेंटर संचालित है। यहां लगभग 30 मरीज इलाज करा रहे हैं । इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने लोगों से बातचीत कर उन्हें घर में रहने और कोविड के नियमों का पालन करने कहा । निरीक्षण के दौरान एसडीम आशीष अनुपम टोप्पो भी मौजूद थे ।

Share
पढ़ें   राज्यपाल के नाम ज्ञापन : कवर्धा मामले पर कार्यवाही को लेकर देवांगन समाज आया सामने...प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन