कलेक्टर और SP स्वयं पहुंचे यहां के कंटेन्मेंट ज़ोन, ग्रामीणों का बढ़ाया हौसला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों की किया सराहना

Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 27 अप्रैल 2021

कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम उरमाल में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया गया ।यहां उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच और मितानिन से बातचीत कर वैक्सीनेशन की जानकारी ली ।कलेक्टर ने मितानिनों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और घर-घर दवाई देने की जानकारी ली गई ।उनका हौसला आफजाई करते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों के कार्य को भी सराहा। ज्ञात है कि यहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और यहां लगभग 59 एक्टिव मरीज हैं। ग्रामीणों द्वारा भी खुशी व्यक्त की गई कि उनके सेंटर में जिले के सबसे बड़े अधिकारी पहुंचे हैं।

 

 

।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरमाल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कोविड संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों का इलाज करने के निर्देश दिए हैं ।।यहां बीएमओ डॉक्टर ध्रुव ने बताया कि मार्च महीने में 62 डिलीवरी और जनवरी में 102 डिलीवरी किया गया था जो कि सबसे अधिक है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र उरमाल के कार्यों को सराहते हुए कहा की आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक संसाधन के लिए प्रस्ताव भेजें । तत्पश्चात कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उरमाल के समीप तेल नदी में बन रहे पुल का निरीक्षण किया गया ।मौके पर मौजूद ठेकेदार को समय पर पुल बनाने के निर्देश दिए। ज्ञात है कि पुल बनने से उड़ीसा सीमा से आवाजाही आसानी से शुरू हो जाएगी ।

Share
पढ़ें   CG में पहाड़ी कोरवा परिवार का आत्महत्या मामला : BJP का आरोप - 'भूख और गरीबी के करना परिवार ने की आत्महत्या', 5 सदस्यीय जांच दल गई थी गांव