4 Apr 2025, Fri 1:06:55 PM
Breaking

हाथियों का दल : 15 हाथियों का दल पहुंचा राजापड़ाव इलाका, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, हांथीयों ने एक युवक को उतारा मौत के घाट

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 27 अप्रैल 2021

गरियाबंद जिला से लगे विकासखंड मुख्यालय मैनपुर तौरेंगा परिक्षेत्र बफर जोन राजापड़ाव इलाके में 15 हाथियों का दल आने से एक ओर ग्रामीण दहशत के माहौल में हैं। जिसे ढोल नगाड़े पटाखों के आवाज से भगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग कौतूहल का विषय भी बना रहे हैं। ग्रामीण मुखियाओ से जानकारी मिल रही है कि ढोल सरई के एक युवा को हाथियों ने झुंड में उठाकर पटक दिया है। जिसके कारण गंभीर घायल हुवा ओर कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया ।

 

 

 

खासकरके हाथियों के दल के समीप युवा वर्ग नजदीक में पहुंचकर वीडियोग्राफी फोटो खींचने में मशगूल हैं। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को लगातार समझाईस देकर हाथियों के आने पर परस्पर दूरी बनाते हुए दूर भगाने की तरीकों को बताया जा रहा है। फिलहाल हाथियों का झुंड सीता नदी अभ्यारण धमतरी जिले के रिसगांव जंगल की ओर जाने की जानकारी मिल रही है।

Share
पढ़ें   कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा : करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में मची भगदड़, लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी को बड़ा झटका

 

 

 

 

 

You Missed