1 Apr 2025, Tue 3:58:54 PM
Breaking

मोहब्बत जिंदाबाद : डिप्टी रेंजर पति की कोरोना से मौत, गमजदा पत्नी ने की खुदकुशी, कोरबा से शुरू हुई थी इश्क की कहानी का आगाज

प्रमोद मिश्रा

इंदौर, 29 अप्रैल 2021

देश मे अभी कोरोना काल से लगातार मौत की खबर सामने आ रहीं है । ताजा मामला देश की धड़कन कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर की है जहां डिप्टी रेंजर पति की मौत कोरोना से हो गई इससे गमजदा प्रोफेसर पत्नी ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । इंदौर में राजेंद्र नगर के सेंचुरी पार्क में रहने वाली 34 साल की प्रोफेसर नेहा पंवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बुधवार सुबह ही उनके पति डिप्टी रेंजर पवन पंवार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। पांच साल पहले शादी करने वाले कपल की जिंदगी नई उड़ान भरने को तैयार थी लेकिन एक अदृश्य दुश्मन ने पवन को अपनी चपेट में ले लिया और आखिरकार 15 दिनों तक चली जिंदगी और मौत की जंग के बीच पवन जिंदगी की जंग हार गया। इस बात का पता चलते ही उसे जान से भी ज्यादा चाहने वाली पत्नी नेहा ने आखिरकार खुद को फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी।

 

एएसआई कुंदनमल रैगर ने बताया कि बिजलपुर क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय पवन पंवार की यहां एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। वह 19 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे

पत्नी ने फांसी लगा कर दी जान

जानकारी के मुताबिक पंवार की 34 वर्षीय पत्नी नेहा को जब पति की मौत की जानकारी मिली, तो वह सदमे में अस्पताल से सीधे घर आईं और अपने गले पर दुपट्टा बांधकर पंखे से लटकते हुए फांसी लगा ली।” एएसआई ने बताया कि नेहा, शहर के एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर थीं, जबकि महामारी के शिकार उनके पति का वन विभाग के डिप्टी रेंजर पद पर चयन हो चुका था।

पढ़ें   CM ने की राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक : सीमांकन संबंधित प्रकरणों का 31 मई तक करें निपटारा, CM भूपेश का निर्देश : "अविवादित नामांतरण और बंटवारों के प्रकरणों का करें शीघ्र निराकरण"

हालांकि, महामारी के प्रकोप के कारण वन विभाग में उनका प्रशिक्षण सत्र रद्द हो गया था और वह इस पद को विधिवत संभाल नहीं सके थे। उन्होंने बताया कि महिला प्रोफेसर की कथित खुदकुशी के मामले की विस्तृत जांच की जा रही है

छत्तीसगढ़ से हुई थी मोहब्बत की कहानी का आगाज 
बड़वानी बिजलपुर क्षेत्र निवासी पवन की लव स्टोरी 18 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा से शुरू हुई थी। नेहा बिलासपुर की रहने वाली थी। दोनों को पहले एक दूसरे से प्यार हुआ उसके बाद दोनों ने लव मैरिज शादी करके इंदौर में रहने लगे थे। 18 साल पुराने प्यार को शादी के बंधन में जुड़े अभी 5 साल ही बीते थे कि कोरोना ने दोनों की जिंदगी को तबाह कर दिया।

Share

 

 

 

 

 

You Missed