अच्छी खबर : डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में फिर गूंजी किलकारी,कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

Latest

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 29 अप्रैल 2021

जिले के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में आज सुबह फिर किलकारी गूंजी । आज मैनपुर विकासखंड की रहने वाले ग्राम नागरबड़ी की 29 वर्षीय रुखमणी ध्रुव ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया । मां और बच्चे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से छठवी डिलीवरी है ।

 

 

 

 

 

सुरक्षित प्रसव के पश्चात डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए रुक्मणी और उनके परिवार को बधाई दी है । ज्ञात है कि विगत 26 अप्रैल को भी गरियाबंद ग्राम कोचबाय की श्रीमती ममता कश्यप द्वारा भी स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया गया है । इस तरह डेडीकेटेड हॉस्पिटल, गरियाबंद में यह छठी डिलीवरी है। इससे ड्यूटी में तैनात समस्त स्टाफ उत्साहित है। सुरक्षित प्रसव में डॉ गीतेश पटेल ,डॉक्टर पंकज जंघेल एवं कंचन कुर्रे, बेरो निका एक्का, अंकिता साहू, ममता, किशन, गीतांजलि एवं पोखराज की विशेष भूमिका रही ।

Share
पढ़ें   Bhilai- Raipur Highway: 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बंद रहेगा भिलाई -रायपुर हाइवे NH-53, मेंटेनेस कार्य के चलते आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित