वर्चुअल बैठक : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने महासमुंद और कांकेर में वायरोलॉजी लैब का किया शुभारंभ, कोरोना काल में समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति जताया आभार

Latest स्वास्थ्य विशेष

भूपेश टांडिया

रायपुर 30 अप्रैल 2021

 

 

 

आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने महासमुंद और कांकेर में नवनिर्मित वायरोलॉजी लैब का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। सिविल लाइन्स स्थित चिप्स भवन से उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करते हुए लैब के निर्माण में समर्पित रहे विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारीगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान छत्तीसगढ़ में एम्स में केवल 1 वायरोलॉजी लैब थी।

 

फिर हमारे विभाग द्वारा एक के बाद एक 6 पुराने मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब और उसी क्रम में चार और वायरोलॉजी लैब स्वीकृत हुए। इसके साथ ही एक वायरोलॉजी लैब इस श्रृंखला में कोरिया जिले के बैकुंठपुर में स्वीकृत है जिसे जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच में आरटी-पीसीआर जांच उच्च कोटी की जाँच मानी जाती है जोकि वायरस को जल्दी से डिटेक्ट करने के लिए बहुत उपयोगी है और यह लैब्स जाँच की सीमा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बताया कि इन लैब्स के साथ ही पांच और वायरोलॉजी लैब भी स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 1 जशपुर, 1 चांपा-जांजगीर, 1 बलौदा बाजार, 1 दुर्ग और 1 दंतेवाड़ा में हैं, जिनका कार्य प्रगति पर है। सीके साथ ही 1-1 वायरोलॉजी लैब मुंगेली और बालौद में निर्मित कर कुल 18 वायरोलॉजी लैब स्थापित कर सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इन वायरोलॉजी लैब में आने वाले दिनों में हम 1000 टेस्ट प्रतिदिन कर सकेंगे। इस वर्चुअल बैठक में एसीएस श्रीमती रेणु पिल्लई, एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. नितिन, प्रोफेसर चिकित्सा शिक्षा आर के सिंह समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   कवर्धा मामले पर सियासत गर्म : कवर्धा मामले को हल्के में ले रही है प्रदेश सरकार...भारत की स्वाभिमान का प्रतीक है भगवा ध्वज : बृजमोहन अग्रवाल