समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

Latest स्वास्थ्य विशेष

गिरीश शर्मा
गंडई पंडरिया खैरागढ़

 

 

 

 

नगर पंचायत गंडई में सांसद संतोष पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण उन्होंने वर्तमान में जो सुविधाएं है उसकी जानकारी ली । भाजपा नेताओं ने अस्प्ताल की सुविधा हेतु सांसद संतोष पांडेय से चर्चा किए।जिला किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार के द्वारा शासकीय अस्पताल गंडई में 8 नग बेड के मरीजो की सुविधा के लिए मांग रखा गया था इसमें से 4 नग सर्वसुविधायुक्त मल्टीपैरा मॉनिटर सहित सेमि हैड्रोलिक बेड की मांग को सांसद ने तत्काल स्वीकृति किया गया है।

 

इसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई के द्वारा राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे के समक्ष मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक सामग्री की मांग रखी गई है जिसमें 8 नग मल्टीपैरामानीटर, 8 नग सेमी हाइड्रोलिक बेड, 8 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व पल्स ऑक्सीमीटर (कॉम्बी ) मशीन, 4 नग ऑक्सीजन सिलेंडर जम्मू ट्राली के साथ, 2 नग स्ट्रेचर (मरीज के परिवहन हेतु ) 2 नग ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन (सेंशरयुक्त) दो नग मल्टीपैरामीटर की मांग किया गया है ।
सांसद के दौरे में वरिष्ट भाजपा नेता राकेश ताम्रकार, राजेश मेहता, नगर अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्हन ताम्रकार, तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा, नगर पंचायत cmo शुक्ला ,चिकित्सा अधिकारी डॉ पंसारी, डॉ प्रशांत सोनी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, विक्की अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   CG में दो चरणों में मतदान : 7 को 20 विधानसभा सीटों पर, तो 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान, देखें कब किस विधानसभा में डाले जाएंगे वोट?