कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
01 मई ,गरियाबंद 2021
जिले में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के सभी लोगों का वैक्सीनेशन आज दोपहर 12 बजे से दोनो विधानसभा क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालयों ,जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सर्वप्रथम अति गरीब वर्ग अंत्योदय कार्ड धारियों को प्राथमिकता में वैक्सीन लगाई जाएगी। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि जिले में कुल 4 हजार डोज सभी विकासखण्डों के लिए 800 के मान से वैक्सीन प्रथम चरण में प्राप्त हुए हैं। वैक्सीनेशन हेतु अंत्योदय कार्ड, आधार कार्ड, फोटो आईडी, वोटर आईडी, जन्मप्रमाण पत्र, व मोबाईल नंबर को लेकर टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित अनिवार्य होगा। जिनको किसी भी तरह का कोई लक्षण जैसे सर्दी खांसी, बुखार व अन्य होगा उन्हें वैक्सीन नही दी जावेगी। ज्ञात है कि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे । कलेक्टर क्षीरसागर ने बताया कि निर्देशानुसार आज दोपहर 12 बजे से वेक्सीन हेतु जिले में तैयारी की गई है ।उन्होंने कहा कि 18 से 44 उम्र वर्ग के ऐसे परिवार के सदस्यों को जिनके पास अंत्योदय राशन कार्ड है उन्हें प्राथमिकता के तौर पर पहले वैक्सीन लगाया जाएगा शेष को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने की तैयारी है । उन्होंने टीकाकरण केंद्रों में आवश्यक पहचान पत्र के साथ राशन कार्ड और मोबाइल नंबर लेकर आने की अपील की है ।