क्या हुआ जब व्यापारी पहुँचे पुलिस की शिकायत लेकर विधायक के पास? विधायक शैलेश पांडेय ने की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा

Latest झारखंड रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 01 मई 2021

आज शनीचरी के व्यापारी बंधु नगर विधायक शैलेश पांडेय से पुलिस की चालान कार्यवाही की शिकायत करने पहुंचे। थाना प्रभारी सिदार द्वारा शनीचरी के व्यापारियों के ऊपर चालान की कार्यवाही कर दिया गया था । उसको लेकर नाराज व्यापारी विधायक से शिकायत करने पहुचे क्योंकि जब वो जनता को राशन दे रहे थे तो उस वक़्त उनके दुकान मे भीड हो गयी थी और सोशल दुरी का पालन नही हो पाया । इस पर पुलिस ने व्यापारी के उपर कार्यवाही कर दिया इससे नाराज व्यापारी यह रहे थे की इसमे उनकी कोई गलती नही थी पब्लिक ही भीड़ लगा लेती है और कोई व्यवस्था भी नही थी जबकी वो टोकन से कार्य करते है। व्यापारियों ने पुलिस के दुर्व्यवहार की भी शिकायत किया।

 

 

 

विधायक ने किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा

विधयाक ने सभी व्यापारियों की शिकायत सुनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप को फ़ोन किया और बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया और कोई व्यापारी इस करोना के सेवा काल मे हताहत न किया था जाए जिससे सभी व्यापारियों मे रोश उत्पन्न हो।

नगर विधायक की जनता से अपील

नगर विधयाक ने बिलासपुर की जनता से भी अपील किया है कि वो भी राशन दुकानो से लेते समय भीड नही लगाये और अपनी सुरक्षा और नियम का पालन करे ताकि सभी सुरक्षित रहे।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल पहुँचे मां दंतेश्वरी के दरबार, पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की