अच्छी पहल : कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल ने 2 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में दिया, कोरोना मरीजों के उपचार में मिलेगी मदद

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 04 मई 2021

कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन उपलब्ध कराया है, जिससे आने वाले दिनों में कोरोना के मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी । आपको बता दे कि परोपकार फाउंडेशन नाम की संस्था लगातार जमीनी स्तर पर कार्य कर जरूरतमंद लोगों को एवं मरीजों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है।

 

 

 

इन्हीं विषम परिस्थितियों के बीच परोपकार फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में संचालित कोविड सेंटर हेतु 2 ऑक्सिजन कॉन्संट्रेटर मशीन की व्यवस्था की गई है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से ऊपर उठकर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल निरंतर जरुरतमंदों की मदद परोपकार फाउंडेशन के माध्यम से कर रहे हैं।स्वास्थ केंद्र परिसर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एस. पैकरा,डॉ. ए. एस. चौहान (कोविड प्रभारी) को ऑक्सीजन कांन्सट्रेटर मशीन को स्थानीय भाजपा नेताओं के द्वारा दिया गया । जिसमें मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल,जिलामंत्री राजकुमार साहू,मंडल महामंत्री डॉ. सुदीप मानिकपुरी,पिछड़ावर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल,अनु.जन जाती मोर्चा जिलाध्यक्ष एस. एस. ध्रुव,जिलाप्रतिनिधि संतोष कश्यप,महिलामोर्चा जिलामंत्री शीला वर्मा,युवामोर्चा जिला सहकोषाध्यक्ष गणेश शंकर साहू, युवामोर्चा अध्यक्ष नागेश्वर साहू,युवामोर्चा कोषाध्यक्ष कमल साहू,मीडिया प्रभारी पुरषोत्तम कैवर्त्य ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के संयोजक कमल श्रीवास,युवामोर्चा उपाध्यक्ष ललीत श्रीवास एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   अबूझमाड़ अब नहीं रहा अबूझ : सर्वे के बाद सालों से शासकीय योजनाओं से वंचित किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी, CM भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में 1121 किसानों को मसाहती पट्टा वितरित किया