प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 04 मई 2021
राजधानी रायपुर के बहुत सारे अस्पतालों में लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में इलाज के नाम पर पैसों की अधिक बिलिंग की खबर सामने आ रहीं थी । इसको लेकर अब रायपुर जिले के सीएमएचओ मीरा बघेल ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है । आज बाठिया अस्पताल के कोविड लाइसेंस को 10 दिनों लिए रद्द कर दिया गया है । अस्पताल में अब 10 दिनों तक नए कोविड मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी। बता दें इससे पहले राजधानी के दो बड़े अस्पतालों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि बेड खाली होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बेड खाली नहीं होने की जानकारी दी थी। मामले में संज्ञान लेते हुए रायपुर सीएमएचओ ने दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
आज से कुछ दिन पूर्व बांठिया अस्पताल में एक कोविड मरीज़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों से कलेक्टर के द्वारा जारी रेट लिस्ट से भी ज्यादा दाम लिया गया।