आफत में राहत : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय गाँव – गाँव जाकर कर रहे लोगों की मदद, सब्जी के साथ अनाज और जरूरी सामान देकर लोगों का जीत रहे दिल, जनता बोली :”हमने तो नेता नहीं बेटा चुना है”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 05 मई 2021

देश कोविड के भीषण काल से गुजर रहा है ऐसे में समाज मे कई ऐसे जनप्रतिनिधि भी है जो लोगों की सेवा के लिए लगातार आगे आ रहे है । देखा जा रहा है कि कोरोना के इस काल मे कई जनप्रतिनिधि ऐसे है जो घर मे बैठ गए है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि ऐसे है जो लगातार दिन – रात लोगों की सेवा कर रहे है ।

 

 

 

बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव राय इन दिनों मैदान पर लोगों के सेवा करते दिखाई दे रहे है । कोरोना जैसे भीषण काल में भी अपनी जान को बाजी में लगाकर जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । आपको बता दे कि पिछले कोरोना काल में विधायक राय ने अपने पिताजी को खो बैठा । क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस बार वास्तव में नेता नहीं बेटा चुना है जिसका परिणाम आज क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य से महसूस कर रहे हैं । इससे यह प्रतीत होता है क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय का माटी के प्रति लगाव व समर्पण को हर किसी ने सराहा है। निश्चित ही सेवा भाव में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ,हर कोविड सेंटर पहुंच कर मरीजो से मिलकर हाल चाल जानना व मरीजों की सेवा जतन, दवाई ,ऑक्सीजन प्रबंध कर, कोविड बिस्तर खोलवाने ,तथा अब गांव- गांव तक सब्जी वितरण करने जैसे अभियान में लगातार सेवा करने में लगे हैं ।

लोगों को सामान देते विधायक

विधायक चंद्रदेव राय ने स्वयं ग्राम बलौदी ,जोरापाली पहुंचकर ग्रामीणों को सब्जी वितरण किया , ग्रामीणों ने अपने विधायक राय को अपने नजदीक देख गदगद हुए। विधायक ने एक दूसरे का हालचाल पूछा तथा सभी को लॉकडाउन का पालन करने हेतु आग्रह किया तत्पश्चात बारी – बारी से सब को सब्जी भी वितरण किया । वही राजा अग्रवाल भी पिछले कोरोना काल में पॉजिटिव हो गए थे, इसके बाद भी सब्जी वितरण अभियान का कमान संभाल बैठे हैं ।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपूरचंद अग्रवाल, युवा नेता श्रवण चौहान , सरपंच राजू बर्मन जैतपुर, सरपंच दशरथ खुटे बलोदी, मानसाय खूंटे, अशोक ,पंडित रामप्यारी रामनामी, गोलू ठाकुर, प्रदीप यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Share
पढ़ें   अति शीघ्र होगा मगरलोड मंडी में धान खरीदी किसानों को नही पड़ेगा भटकना - नीलम चंद्राकर