26 May 2025, Mon 3:18:23 AM
Breaking

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर : शबरी नदी किनारे नक्सलियों से मुठभेड़, जवान घायल, एक नक्सली ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

प्रमोद मिश्रा

सुकमा, 21 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से सटे ओडिशा के मल्कानगिरी जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. यह मुठभेड़ मल्कानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा गांव के पास शबरी नदी के किनारे तड़के सुबह हुई.

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर शबरी नदी पार करने की सूचना के बाद ओडिशा पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला.

इस मुठभेड़ में ओडिशा पुलिस का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को घटनास्थल से एक नक्सली का शव भी बरामद हुआ है. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Share
पढ़ें   विवाह आयोजन के लिए तहसीलदार देंगे अनुमति , बारात एवं सार्वजनिक भवन के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध, केवल 20 सदस्य ही सम्मिलित हो सकेंगे, कोई भी ध्वनि विस्तारक की भी नहीं होंगी अनुमति

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed