1 Apr 2025, Tue 2:56:48 PM
Breaking

मध्य प्रदेश के सीधी में धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला: इलाज के नाम पर फूंक मारकर लोगों को कराया जा रहा धर्मांतरण, हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

न्यूज़ ब्यूरो
सीधी, 21 नवंबर 2024

मध्यसीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति, इलाज के नाम पर, लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता दिखाई दे रहा है।

**वीडियो का चौंकाने वाला सच**
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, जिसकी पहचान बाबू लाल जायसवाल के रूप में हुई है, लोगों को एकांत कमरे में बुलाता है। वहां एक महिला प्रार्थना पढ़ रही होती है, और बाबू लाल लड़के-लड़कियों पर फूंक मारता है। फूंक मारने के बाद कई लोग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। इसके बाद वह उन्हें उठाकर दावा करता है कि वह उन्हें ठीक कर रहा है। इस पूरे घटनाक्रम को देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाते हैं।

 

**धर्म परिवर्तन का आरोप**
बाबू लाल जायसवाल पर आरोप है कि उसने खुद धर्म परिवर्तन किया और अब वह दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इस मामले पर आपत्ति जताई है। उनका दावा है कि बहरी इलाके में हजारों हिंदू धर्म के लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है, और इसमें बाबू लाल की मुख्य भूमिका रही है।

**हिंदू संगठनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग**
धर्म परिवर्तन के इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने बहरी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

**पुलिस जांच में जुटी**
बहरी थाना प्रभारी राकेश वैश्य ने बताया कि धर्म परिवर्तन के आरोपों पर शिकायत मिली है और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें   रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव आज: नामांकन प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर परिसर के बाहर हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात

हिंदू संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, और बड़ी संख्या में लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। संगठनों ने पुलिस से इस प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed