4 Apr 2025, Fri 2:57:47 AM
Breaking

आज की बड़ी खबरें : CM विष्णुदेव साय नई दिल्ली से लौटेंगे रायपुर…गुड गवर्नेंस पर क्षेत्रीय कार्यशाला…मेडिकल छात्रों को मिली नई सौगात…पढ़ें आज की बड़ी खबरें

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 नवंबर 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय नई दिल्ली दौरे के बाद आज रायपुर लौटेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजे होंगे रायपुर के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.05 बजे पहुंचेंगे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे । अपने दो दिवसीय दौरे में कई केंद्रीय मंत्रियों से सीएम ने  मुलाकात की है, जिनमें केंद्रीय नगरीय उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से सीएम ने भेंट कर हवाई संपर्क और हवाई अड्डे के विकास को लेकर चर्चा की है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की जानकारी दी है ।

 

गुड गवर्नेंस पर कार्यशाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निजी होटल में ‘गुड गवर्नेंस‘‘ पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मलेन का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत आज से होगी । गुड गवर्नेंस की प्रेक्टिसेस से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी । इस सम्मेलन में देश भर के 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह समापन सत्र को संबोधित करेंगे ।

CM ने दी मेडिकल छात्रों को बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेडिकल छात्रों को नई सौगात दी है । छत्तीसगढ़ में तीन नए पीजी कोर्स को राज्य सरकार ने स्वीकृत किया है । स्वर्गीय लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज में तीन नए पीजी कोर्स को मंजूरी मिली है । राज्य चिकित्सा विभाग द्वारा तीनों पाठ्यक्रमों को शुरू करने की स्वीकृति मिली है, जिसमें एमएस जनरल सर्जरी के लिए 7 सीट, एमडी पीडियाट्रिक्स के लिए 4 सीट, एमडी जनरल मेडिसन सीट के लिए 5 सीटें होंगी ।

Share
पढ़ें   खैरागढ़ में कांग्रेस की जीत : खैरागढ़ की जीत ने बता दिया जनता का साथ कांग्रेस पार्टी को, हमारे सरकार की जनहितैषी कार्य से जनता काफी खुश - शकुंतला साहू

 

 

 

 

 

You Missed