12 May 2025, Mon 11:53:06 PM
Breaking

कोरोना से मौत : बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा की कोरोना से मौत, राजधानी के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 मई 2021

बस्तर टाइगर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा का निधन आज सुबह रायपुर के निजी अस्पताल में हो गया । दीपक कर्मा लंबे समय से कोरोना से संक्रमित थे और उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फ़ोन कर दीपक कर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी । आपको बता दे कि 12 अप्रैल को दीपक कर्मा ने सोशल मीडिया में अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी । दीपक कर्मा की मौत कर्मा परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि दीपक कर्मा एक्टिव राजनीति से जुड़े थे और 2019 के विधानसभा उपचुनाव में अपनी मां देवती कर्मा को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका दीपक कर्मा की थी ।

 

Share
पढ़ें   मंत्री केदार कश्यप नें प्रदेश स्तरीय कृषि सहकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया शुभारंभ, कहा - सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने से होगी प्रदेश और देश की समृद्धि

 

 

 

 

 

You Missed