“मोदी टीका दो ” इस अभियान के तहत NSUI ने किया प्रदर्शन,रायपुर दक्षिण विधायक के घर के बाहर प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा बैठे प्रदर्शन करने

Latest

खोमन साहू

रायपुर 7 मई

 

 

 

एनएसयूआई द्वारा चलाए जा रहे अभियान मोदी टीका दो लगातार तीन दिन से अलग-अलग माध्यमों से इस अभियान को चलाया गया है आज इस अभियान के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के घर पर धरना दिया एवं पूरे प्रदेश के बीजेपी के 9 सांसद एवं 14 विधायक के घर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी ने उनसे अनुरोध किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राज्य सरकार को एक दाम में टीका एवं कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराएं इसको लेकर आज पूरे प्रदेश में बीजेपी के निर्वाचित सांसद एवं विधायकों के निवास का घेराव किया गया।

इस कड़ी में रायपुर राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया एवं सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर प्रदेश सचिव हनी बग्गा जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर, विनोद कश्यप द्वारा घेराव किया गया।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार जिस प्रकार राज्यों के साथ दोहरी नीति अपना रही है उसके खिलाफ आज हम मोदी टीका दो अभियान के तहत लगातार तीन दिनों से विभिन्न तरीकों से नरेंद्र मोदी सरकार को अपनी आवाज पहुंचाई और मोदी से आग्रह किया की नरेंद्र मोदी राज्यों को एकदाम एवं पर्याप्त रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराएं जिस प्रकार छत्तीसगढ़ के जिस वर्ग को अभी टीका लगना है लगभग व 1.5 करोड़ लोग लोगों को टीका लगना है और राज्य के पास डेढ़ लाख व्यक्ति नहीं आ पाई है इसके लिए आज हमने बीजेपी के 14 विधायक एवं 9 सांसदों के घर पर धरना दिया और उन से विनम्र अपील की कि मोदी आपकी बात सुनते हैं तो उनसे यह आप अनुरोध कीजिए कि राज्यों को सही दाम पर वैक्सीन और जनसंख्या के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध कराएं और आज मैंने रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल से भी यही मांग की कि आप मोदी जी से विनम्र निवेदन करें और राज्य को राज्य का हक दिलाएं।।

पढ़ें   CG में IAS अफसरों के तबादले : रानू साहू के साथ बदला गया कई IAS अफसरों का प्रभार, संजय अलंग को रायपुर संभाग के आयुक्त की मिली जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

प्रदेश सचिव हनी बग्गा आज “मोदी टीका दो” अभियान के तहत रायपुर के सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर आज हमने धरना प्रदर्शन किया प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया गया और आज हमने सांसद से अनुरोध किया कि राज्य को टीका उपलब्ध कराएं और केंद्र को जिस दाम पर टीका उपलब्ध हो रहा है उसी दाम पर राज्य को भी उपलब्ध कराएं।।

 

Share