मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था द्वारा चलाया जा रहा हैं मास्क लगाओ जीवन बचाओ का जागरूकता अभियान

Latest स्वास्थ्य विशेष

केशव साहू

रायपुर 7 मई

 

 

 

छतीसगढ़ मे बड़ रहे लगातार कॉरोना मरीजों की संख्या देखते हुए । राजधानी रायपुर में मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था के द्वारा मास्क लगाओ जीवन बचाओ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । यह अभियान 29 अप्रैल से 6 मई तक चलाया गया।


इस अभियान के अन्तर्गत संस्था के सदस्यो द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में लोगो को मास्क वितरण साथ-साथ मास्क के महत्व का जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं लोगों से भी अपील किया जा रहा हैं कि लगातार मास्क पहने और सेनिटाइजर का उपयोग करें।

यह कार्य
रायपुर रेलवे स्टेशन, फाफाडीह चौक,मंडी गेट,शंकर नगर,खामार्डी,तेलीबांधा, काशीराम नगर,
राजेन्द्र नगर, अश्वनी नगर, भटागांव,कुशालपुर, टिकरापारा,संतोषी नगर,लालपुर,लखेनगर,न्यू राजेन्द्र नगर, आदि स्थानों में किया गया।
वहीं इस संस्था के सदस्य – संदीप छेदैया,देवेंद्र वर्मा, नारायण हेमनानी, आकाश सिन्हा, वैभव श्रीवास्तव हैं जिसके अध्यक्ष संदीप छेदैया हैं।

Share
पढ़ें   पूर्व CM को नोटिस : नवाब मलिक की बेटी ने भेजा पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस को नोटिस, नोटिस भेजकर 5 करोड़ रुपये की मांग, पढ़ें पूरा मामला