प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 08 मई 2021
रायपुर बड़ी खबर
छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के हित को ध्यान रखते बड़ा फैसला लिया है । दरअसल सरकार ने आदेश जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में अब शराब की होम डिलीवरी होगी । सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक की जा सकेगी होम डिलीवरी । छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा मदिरा दुकानों का निर्धारण किया जाएगा ।इसके लिए होम डिलीवरी हेतु उपभोक्ताओं द्वारा ऑनलाइन अग्रिम भुगतान किया जाना अनिवार्य होगा ।
आपको घर में डिलीवरी बॉय शराब पहुँचाकर देगा । दरअसल छत्तीसगढ़ में अभी लॉक डाउन है ऐसे में शराब प्रेमियों में मायूसी थी अब जाकर शराब प्रेमियों के लिए सरकार ने बड़ी सौगात दी है ।
शराब की डिलीवरी के लिए सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक का वक्त तय किया गया है। पिछले बार की ही तरह इस बार भी csmcl Online नाम के ऐप से शराब बुक की जा सकेगी। इसके लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पूरा पता देना होगा। ऑनलाइन ऑर्डर करने के दौरान शराब का नाम और उसका रेट ऐप पर दिखेगा। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। इसके लिए 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना पड़ सकता है। पेमेंट भी ऑनलाइन होगा ।
देखें आदेश