प्रारंभ हुआ 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं का वैक्सिनेशन ,जनभागीदारी अध्यक्ष हरमेश चावड़ा ने की है युवाओं से ये अपील

Latest स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 9 मई 2021

प्रदेश मे एक बार फिर से 18 प्लस वैक्सिनेशन की शुरुआत हो चुकी हैl एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय श्रेणी के हितग्राहियों का टीकाकरण आज से जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों मे प्रारंभ हो गया । उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद आज तीनों ही श्रेणियों का वैक्सिनेशन मान्य दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कॉर्ड या पेन कार्ड दिखाने से इस टीकाकरण के आप सभी पात्र हो सकते है।

 

 

 

इसी तारतम्य मे आज जिला मुख्यालय के जिला हॉस्पिटल मे 18 प्लस के युवाओं मे वैक्सिनेशन के लिए भारी उत्साह एवं जागरूकता देखी जा रहा है l लोग सभी जरूरी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सिनेशन सेंटर मे वैक्सिन लगवाने पहुँच रहे हैl साथ ही पहले आकर रजिस्ट्रेशन कराने वालो को प्राथमिकता भी दी जा रही हैl जनभागीदारी अध्यक्ष एवं नगर पालिका के ऐल्डरमैन हरमेश चावड़ा भी आज सपत्नीक वैक्सिनेशन कराने पहुँचे l उन्होंने 18 से 44 वर्ष आयु के सभी लोगों से जल्द से जल्द वैक्सिनेशन कराने की अपील करते हुए कहा के कोरोना वायरस से लड़ने और उसे हराने के लिए वैक्सिन ही एक मात्र कारगर उपाय है l यह पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी भी है l वैक्सिनेशन के प्रति आम जनमानस मे चल रही विशेष कर दूरस्थ ग्रामीण अंचलो बहुत सी नकारात्मक बातें जो हो रही है उस पर जागरूकता लाने की आवश्यकता है l टीकाकरण पूर्णतः सुरक्षित है एवं इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नही है l गरियाबंद के कलेक्टर ,स्वास्थ्य अधिकारी एवं उनका पुरा प्रशासनिक अमला इस वैक्सिनेशन प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन के लिए पूरे जिले मे जी जान से जुटे हुए हैंl मै विशेष रूप से गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ,स्वास्थ अधिकारी नवरत्ने और इस वैक्सिनेशन कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूँ जिनकी मेहनत एवं लगन से आज गरियाबंद जिला कोरोनामुक्त होने की ओर अग्रसर है lप्रदेश के मुख्यमंत्री मान. भूपेश बघेल , स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव, गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं क्षेत्र के यशस्वी विधायक अमितेश शुक्ल के दिशा निर्देश से आज गरियाबंद जिले मे निशुल्क वैक्सिनेशन का लाभ जिले के सभी हितग्राहियों को मिल रहा है, छत्तीसगढ़ में 18+ के वैक्सीनेशन में अब और तेजी आएगी। कोविशील्ड वैक्सीन की 3 लाख 50 हजार से ज्यादा डोज रायपुर पहुंच गई है। राज्य सरकार ने अपने खर्च से ये वैक्सीन मंगाई है। प्रदेश के 18 से 44 साल के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जाएगी। आपको बता दें छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के निशुल्क टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के लिए और सीरम इंस्टीट्यूट को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिए हैं। इन दोनों कंपनियों को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 75 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं।

पढ़ें   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की अध्यक्षता में राज्यपालों का सम्मेलन, CG राज्यपाल रमेन डेका हुए शामिल

सीरम इंस्टीट्यूट को 9 करोड़ 35 लाख 89 हजार 650 रुपए काअग्रिम भुगतान भी किया जा चुका है lछत्तीसगढ़ को अब तक प्राप्त 1.5 लाख कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक को 6 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान किया गया है, इसी तरह 2.9 लाख कोविशील्ड डोज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को 9 करोड़ 35 लाख 89 हजार 650 रुपए का अग्रिम भुगतान भी किया गया हैं।

Share