शराब की होम डिलीवरी पर भगवती मानव कल्याण संगठन ने जतायी आपत्ति, शराब की घर पहुंच सेवा देकर प्रदेश सरकार आंतरिक कलह को दे रही बढ़ावा : जिला अध्यक्ष शिव साहू

Latest

 

खोमन साहू

 

 

कसडोल 11 मई

कसडोल-प्रदेश में शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी के फैसले पर भगवती मानव कल्याण संगठन ने आपत्ति जताई है। संगठन का कहना है कि आज के समय पर दवाई,राशन इत्यादि की होम डिलीवरी होनी चाहिए उन समय पर शराब की होम डिलीवरी करके घर मे आंतरिक कलह को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

भगवती मानव संगठन जिला अध्यक्ष शिव साहू

आज लॉक डाउन में शराब दुकान बंद होने के कारण अधिकतर लोग नशे से दूर होने के मूड में है लेकिन सरकार उन्हें बिल्कुल भी सहायता नही करना चाहती। संगठन के जिला अध्यक्ष शिव साहू ने कहा कि सरकार का यह निर्णय वर्तमान परिस्थितियों में मानवता के हित में नही है। आज भगवती मानव कल्याण संगठन ने बिना किसी के सहयोग से हजारों परिवारों को माँ भगवती की कृपा व योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से नशे मांस से मुक्त कराया है। हम सरकार से यही मांग करते है कि होम डिलीवरी के फैसले पर रोक लगाई जाए। और शराबबंदी का वायदा पूरा किया जाए

Share
पढ़ें   CG में हथियारबंद लुटेरों ने अनाज कारोबारी से दिनदहाड़े की 27 लाख रूपए की लूट : दफ्तर में घुसकर लुटेरों ने बंधक बनाया; रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले