छत्तीसगढ़ : प्रदेश का पहला पुलिस कोविड सेंटर बनकर हुआ तैयार, 10 ऑक्सीजन बेड के साथ कुल 20 बेड की उपलब्धता, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार वालों के इलाज में मिलेगी मदद

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 मई 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है । बढ़ते मामलों के बीच चाहे पुलिसकर्मी हो या पुलिसकर्मी के परिवार कोई भी कोरोना संक्रमण से बच नहीं पाया है । बढ़ते मामलों के बीच जांजगीर से अच्छी खबर आई है जहां पुलिसकर्मियों और पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के लिए पुलिस कोविड सेंटर का निर्माण किया गया है । इस कोविड सेंटर में पुलिसकर्मी और उनके परिवार वालों का बेहतर इलाज हो पायेगा ।खास बात यह है कि प्रदेश का यह पहला कोविड अस्पताल है जो पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार के लिए है।

 

 

 

अस्पताल में 20 बेड की सुविधा की गई है। इसमें 10 बेड ऑक्सीजन सपोर्ट और 10 सामान्य मरीजों के लिए हैं।
कोविड केयर सेंटर के संचालन के लिए जांजगीर जिला अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल टीम की सहायता ली गई है। खास बात यह है कि सुविधा का फायदा निचली रैंक के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को मिलेगा। छोटे स्टाफ क्वार्टर होने के कारण होम आइसोलेशन के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

जिले में अब तक 3 पुलिसकर्मियों का कोरोना से हो चुका है निधन
पुलिसकर्मी पिछली बार से ही कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में अपनी सेवाएं सड़कों पर दे रहे हैं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी खुद भी पॉजिटिव हुए और उनके परिवारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान तीन पुलिस जवानों की मौत भी हो चुकी है। इनमें शक्ति थाने में पदस्थ कांस्टेबल पुष्पेंद्र चंद्रा, SP ऑफिस में पदस्थ पुरुषोत्तम राठौर और पामगढ़ थाना प्रभारी किसनु प्रसाद टंडन शामिल हैं। इसे देखते हुए अस्पताल खोला गया है ।

“पुलिसकर्मियों को त्वरित उपचार मिले, ऐसी व्यवस्था कर रहे
विषम परिस्थितियों में भी हमारे अधिकारी, कर्मचारी लगातार लॉकडाउन में ड्यूटी कर रहे हैं। इस दौरान संक्रमित होने पर उनकी त्वरित चिकित्सा के लिए सुविधा बढ़ाई गई है। इस कोविड अस्पताल में पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजनों भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। आगे जरूरत और संसाधन के अनुसार, सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।”
पारुल माथुर, SP, जांजगीर-चांपा

Share
पढ़ें   विधायक शैलष का छात्रों के पक्ष में मांग : विधायक शैलष पांडे ने लिखा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को खत, शैलेश की मांग : "गर्मी तक स्कूलों के संचालन को स्थगित किया जाए"