प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 मई 2021
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 28 जिलों के कलेक्टर ने अपने – अपने जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की थी ।राजधानी रायपुर के साथ दुर्ग, राजनांदगाँव के साथ प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन लगभग 17 मई को खत्म हो रहा है । ऐसे में सभी यहीं जानना चाह रहे है कि लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर नहीं बढ़ेगा? फिलहाल बलरामपुर जिले में ही लॉकडाउन को 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है हालांकि कुछ दुकानों को छूट के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया गया है । मीडिया24 को मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार रायपुर और दुर्ग जिले में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा । सूत्र बताते है कि सरकार नहीं चाहती कि अब इन 2 जिलों में लॉकडाउन बढ़े क्योंकि प्रदेश की आधी अर्थव्यवस्था इन्हीं जिलों पर निर्भर करती है । सूत्र बताते है कि ऐसे में इन जिलों के जिला कलेक्टरों को सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन न बढाया जाये । रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन 17 मई की सुबह खत्म हो रहा है । सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बातचीत की तो सीएम ने सभी कलेक्टरों को लॉकडाउन खोलने के संकेत दे दिए थे । ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के आधे से अधिक जिलों में लॉकडाउन 17 मई के बाद खोल दिया जाये ।सूत्र बताते है कि रायपुर और दुर्ग जिलों में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा हालंकि सिनेमा हाल के साथ उद्यान और मॉल बंद रहे सकते है ।
लगातार कम हो रहे मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली है । अब कोरोना के मामले प्रदेश में 10 हज़ार के करीब आ रहे है। खास बात यह देखा गया है कि रायपुर और दुर्ग में जो शुरुआत में स्थिति थी उसमें गिरावट आई है । इसी वजह से सरकार अब रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन को खोलने जा रही है ।
कौन से जिलों में कब तक है लॉकडाउन
रायपुर — 17 मई सुबह 6 बजे तक
दुर्ग — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बालोद— 17 मई सुबह 6 बजे तक
कवर्धा— 17 मई सुबह 6 बजे तक
महासमुंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक
सुकमा — 17 मई सुबह 6 बजे तक
गरियाबंद — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बलौदाबाजार — 17 मई सुबह 6 बजे तक
बेमेतरा — 17 मई सुबह 06 बजे तक
कोरबा — 17 मई सुबह 6 बजे तक
कोंडागांव — 16 मई तक
कांकेर — 16 मई तक
मुंगेली — 16 मई सुबह 6 बजे तक
कोरिया — 16 मई तक रात 12 बजे तक
दंतेवाड़ा — 16 मई रात 12 बजे तक
बस्तर— 16 मई तक
रायगढ़- 16 मई तक
सरगुजा — 15 मई रात 12 बजे तक
जांजगीर-चांपा — 15 मई रात्रि 12 बजे तक
पेंड्रा — 15 मई सुबह 6 बजे तक
बलरामपुर — 23 मई तक
धमतरी — 15 मई तक
सूरजपुर — 15 मई तक
जशपुर — 15 मई तक
बिलासपुर — 15 मई तक
राजनांदगांव- 15 मई तक
बीजापुर — 12 मई तक
नारायणपुर — 11 मई तक