गिरीश शर्मा
गंडई 13 मई 2021
नगर में ईदुल फित्र पर्व को लेकर बैठक रखी गयी । मुस्लिम समाज के प्रमुख व अधिकारी बैठक में शामिल हुए । अधिकारियों ने शासन के निर्देशों की जानकारी दी । ईदुल फित्र में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई पालन करना जरूरी है । कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लाकडाउन किया गया है ।
इस दौरान ईदुल फित्र का त्योहार है । सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पत्र क्रमांक प्रशा/490/2021 के निर्देश की जानकारी गंडई तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा के द्वारा मुस्लिम समाज गंडई के मुतवल्ली जाबिद खान व अन्य प्रमुख लोगों को दिया गया । गाइडलाइन के अनुसार ईदुल फित्र की नमाज के लिए मस्जिद/ ईदगाह/मदरसा/ दरगाह में 5 से ज्यादा अफ़राद जमा न हो । लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः स्वमेव 100 में जवाबदेह होंगे । आम जमाती ईदुल फित्र की नमाज शरीयत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें । जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर पृथक निर्देश जारी किए हैं । उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें । दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें । बैठक में टीआई गंडई भी मौजूद रहे ।