13 May 2025, Tue 11:21:28 AM
Breaking

ईदुल – फितर विशेष :- अधिकारियों ने जारी किया आदेश, LOCKDOWN के दौरान नियमों का करना होगा पालन, प्रशासन ने बैठक में लिया अहम फैसला

गिरीश शर्मा

गंडई 13 मई 2021

 

 

नगर में ईदुल फित्र पर्व को लेकर बैठक रखी गयी । मुस्लिम समाज के प्रमुख व अधिकारी बैठक में शामिल हुए । अधिकारियों ने शासन के निर्देशों की जानकारी दी । ईदुल फित्र में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई पालन करना जरूरी है । कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लाकडाउन किया गया है ।

 

 

इस दौरान ईदुल फित्र का त्योहार है । सुरक्षा एवं संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से शासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पत्र क्रमांक प्रशा/490/2021 के निर्देश की जानकारी गंडई तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा के द्वारा मुस्लिम समाज गंडई के मुतवल्ली जाबिद खान व अन्य प्रमुख लोगों को दिया गया । गाइडलाइन के अनुसार ईदुल फित्र की नमाज के लिए मस्जिद/ ईदगाह/मदरसा/ दरगाह में 5 से ज्यादा अफ़राद जमा न हो । लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित मुतवल्ली साहेबान नियमतः स्वमेव 100 में जवाबदेह होंगे । आम जमाती ईदुल फित्र की नमाज शरीयत के अनुसार अपने-अपने घर पर अदा करें । जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर पृथक निर्देश जारी किए हैं । उन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें । दरगाह, कब्रस्तान आदि स्थानों पर किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्रित न करें । बैठक में टीआई गंडई भी मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   मुंगेली में पंचायत चुनाव में लापरवाही भारी पड़ी! दो पंचायत सचिव निलंबित, कलेक्टर ने कहा - नहीं होगी कोई ढिलाई

 

 

 

 

 

You Missed