भगवान श्री परशुराम जी की जयंती : विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने दी परशुराम जयंती की बधाई, हेमंत बोले :”प्रदेश के हरेक लोगों को मिले भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 मई 2021

आज देशभर में परशुराम जयंती मनाई जा रही है। परशुराम जयंती वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस साल ये दिन 14 मई को पड़ है। त्रेता युग में इस दिन भगवान परशुराम का जन्म ऋषि जमदग्नि और रेणुका के यहां हुआ था। भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं। कहा जाता है कि आज भी धरती पर भगवान परशुराम जीवित हैं। भगवान परशुराम का जिक्र महाभारत और रामायण में भी है। भगवान परशुराम वीरता और महानता के प्रतीक माने जाते हैं, वह एक शिव भक्त थे। शास्त्रों में उन्हें अमर माना गया है। बिलाईगढ़  विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने प्रदेशवासियों को भगवान श्री परशुराम जयंती की बधाई दी है । हेमंत दुबे ने कहा कि भगवान परशुराम पूरे प्रदेश के साथ देश के लोगों का कल्याण करेंगे साथ ही कोरोना से भी मुक्ति दिलाएंगे । हेमंत दुबे ने परशुराम जयंती की बधाई देते कहा कि भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव एवं अक्षय तृतीया की समस्त सनातनियों को हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं ।
भगवान परशुराम का जीवन समस्त मानव समाज के लिए एक आदर्श है तपस्या,त्याग, सेवा,दानशीलता की प्रतिमूर्ति सिद्धांत वादी, धर्म परारण,असीमित ज्ञान और शक्ति के धारण करने वाले भगवान परशुराम के जीवन को आत्मसात कर समस्त मानव समाज अपने जीवन काल मे हर तरह का सुख,शांति, प्रसिद्धि, समृद्धि और मोक्ष प्राप्त कर सकता है ।

 

 

 

Share
पढ़ें   नगरीय निकायों और पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों पर राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने दिया ज़ोर