LOCKDOWN : रायपुर के बाद अब इस जिले में भी बढ़ गया 31 मई तक सम्पूर्ण LOCKDOWN , पढ़िए इस बार किन किन चीजों में मिलेगी छूट

Latest

 

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 15 मई 2021

 

 

 

।राज्य शासन के निर्देश पर गरियाबंद जिले में भी लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाए जाने की संभावना है। विश्वत जानकारी के अनुसार वर्तमान कंटेनमेंट जोन की अवधि 17 मई तक समाप्त होने वाली थी ,जिसे 31मई तक बढ़ा दी जाएगी । इस संबंध में आदेश जल्दी ही जारी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक जिले में कोरोना के वर्तमान संक्रमण को देखते हुए फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा lockdown में ज्यादा राहत नहीं दी जाएगी। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी जिले में संक्रमण दर 15 से 17% के बीच है। शासन के निर्देशानुसार 10% से नीचे संक्रमण दर होने पर ही लॉक डाउन हटाना बेहतर होगा। साथ ही बच्चों एवम ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को देखते हुए भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा ।वर्तमान छूट के अलावा कुछ और चीजों में राहत दी जा सकती है ,लेकिन सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा।

रविवार को मेडिकल और पेट्रोल पंप को छोड़कर लॉकडाउन यथावत रहेगा। इस सम्बंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश जल्दी ही जारी हो सकता है।

Share
पढ़ें   न्यायधानी में बढ़ती घटनाओं पर पूर्व विधायक शैलेश पांडेय का हमला, बोले : "रोज़ रोज़ की चाकू बाजी,हत्या और दुष्कर्म की वारदातों से बिलासपुर अशांत हो गया है"