शहीदी दिवस : झीरम घाटी में शहीद हुए जवानों को NSUI के कार्यकर्ताओं ने मनाया शहीदी दिवस के रूप में, आज NSUI प्रदेश सचिव ने राहगीरों को किया मास्क वितरण

Latest स्वास्थ्य विशेष

 

भूपेश टांडिया

 

 

 

रायपुर 25 मई 2021

झीरम घाटी में शहीद नेताओं को वर्षों बीत चुके हैं अब केवल उनकी याद बाकी राह गयी है, जांच तो चल रही है लेकिन अब तक जांचकर्ता यह पता नहीं कर पाए हैं कि आखिर किसने यह साजिश रची थी ?

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा NSUI प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार आज झीरम घाटी में शहीद हुए वरिष्ठ
नेताओं और कार्यकर्ताओं के शहीदी दिवस पर रायपुर शहर के फल बाजार, सब्जी मार्केट,राह चलते लोगों को NSUI के प्रदेश सचिव शाहरुख अशरफ़ी ने 500 मास्क का वितरण किया।

साथ ही NSUI के साथियों ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की कोरोना अभी खत्म नही हुआ है सावधानी रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर निकलने पर हमेशा मास्क पहनने और हाथों को सेनिटाइजर करने के लिए बोला गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अफ़ज़ल रायपुरी, दुष्यंत कुमार,हैदर अली, हेमसागर पटेल,मंगल जाल इसमें उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   CG में युवती के साथ गैंगरेप : सहेली के ब्वॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम, सहेली का साथ देने गई थी पीड़िता, 4 युवक हिरासत में लिए गए