T.S सिंहदेव की पीसी : हेल्थ मिनिस्टर टी.एस. बोले : ब्लैक फंगस से अभी तक 8 लोगों की हुई मृत्यु, केंद्र ने जो कोरोना वैक्सीन राज्य को दी है वह बहुत कम है”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर स्वास्थ्य विशेष

खोमन साहू

रायपुर, 29 मई 2021

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज मीडिया से बात करते हुए कोरोना वैक्सीन और ब्लैक फंगस को लेकर जानकारी दी । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो वैक्सीन केंद्र सरकार ने अभी तक राज्य को उपलब्ध कराई वह काफी कम है ।

 

 

 

छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार वैक्सीनेशन बंद हो गया है उसको लेकर आपका क्या कहना है?

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जब तक बंद रहेगा तब तक चल वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी । केंद्र सरकार ने जो भी प्रबंधन किया है अब तो वह अपने हाथ में ले लिया है पर राज्य सरकार को कितनी व्यक्ति मिलेगा वह केंद्र सरकार कोटा निर्धारित कर रही है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अगले महीने की जो जानकारी है वह भी बहुत निराशाजनक कोटा छत्तीसगढ़ को दिया हुआ है । केंद्र सरकार ने 50% 45 से अधिक वर्ष की आयु के लिए आरक्षित कर दिया है और और 25% प्राइवेट हॉस्पिटल को और 25% परसेंट राज्य सरकार तो कुल मिलाकर जो वैक्सीन अभी उपलब्ध है वह बहुत कम है ।

प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया है कि दिसंबर तक सबको वेस्टिन लग जाएगी इस पर आपका क्या कहना है?

इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने जरूर  कहा है कि दिसंबर के अंत पूरे देश में टीकाकरण कर देंगे । इस काम के लिए 30 करोड़ टीके मतलब एक करोड़ टीका प्रतिदिन अगर उपलब्ध होता है तो यह संभव हो सकेगा । 160 करोड़ टीका लगना है 160 करोड़ में 20 करोड़ लग गया है तो 140 करोड़ नागरिक शेष है, जिनको टीका लगना है चाहे 18 वर्ष से ऊपर हो चाहे 45 से ऊपर हो कुल मिलाकर 140 करोड़ टीका और लगने हैं ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर आप 10 करोड़ टीका 1 महीने में देते हैं तो 14 महीने होते हैं और 20 करोड़ टीका देते हैं तो 7 महीने लगेंगे जो टारगेट दिया गया है और अगर देश में एक करोड़ उत्पादन क्षमता प्रतिदिन हो जाएगी तो जिस दिन से हो जाएगी तो 4 महीने 20 दिन में टीकाकरण पूरा हो जाएगा और यह पूरा टीकाकरण वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर है पर अभी की जो भी स्थिति है उसके हिसाब से 20 से 25 महीने लगेंगे।

अब टिका कब तक आएंगी?

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते कहा कि जब केंद्र सरकार उपलब्ध कराएं तब तो स्पष्ट होगा कि वैक्सीन भी राज्य सरकारों को खरीदना है क्योंकि कोटा तो केंद्र सरकार ने निर्धारित कर दिया, तो पैसे राज्य सरकार को देने हैं आवंटन केंद्र सरकार करेंगे अभी यह है कि 450000 वैक्सीन जून के लिए आएगी तो 450000 वैक्सीन में क्या होगा।

पढ़ें   भेंट-मुलाकात कार्यक्रम : विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने में दी विभिन्न विकास कार्यों की सौगात, 97 करोड़ 30 लाख रूपए के 59 कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मई के लिए कोटा कितना था?

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मई के लिए लास्ट कोटा 97,110 में उन्होंने रोक दिया और यह कह रहे हैं कि कोवैक्सीन आप लोगों ने ज्यादा ले लिया तो अगले महीने आपको 1,02,000 आपको कम देंगे और जब हमने वैक्सीन हमने खरीदी थी उस समय केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं था ।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्वयं से खरीद सकते थे तो हम लोगों ने 75 लाख का हम लोगों ने पहले आर्डर दिया था उसके बाद 50 लाख और मतलब सवा करोड़ का इंट्रेस्ट हमने दिखाया था । वैक्सिंग चाहिए हम लोगों को इस कंपनियों से अब केंद्र सरकार ने प्रबंधन पूरा अपने हाथ में ले लिया है

छत्तीसगढ़ में कितने पर्सेंट लोगों का टीका लग गया है?

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में 70 लाख टीका अब तक लग चुके हैं । टोटल छत्तीसगढ़ में लगना है 60% आबादी को ।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 3 करोड़ में 1 करोड़ 80 लाख को डोज लगने हैं । 3 करोड़ 60 लाख में 70 हजार लोगों को लगे हैं तो करीब 20% लोगों को एक और दो डोज मिलाकर लगा है। तो पूरा मिलाकर बता रहा हूं तो 20 से 25% लोगों को टीका लग चुका है।

 आर्थिक स्थिति को देखकर क्या कोई नया टैक्स यह कोविड उपकर लगाना जरूरी है क्या?

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसमें जीएसटी काउंसिल की बैठक में सिक्किम ने इस बात को उठाया कि हमारे यहां करोना के खर्चे इत्यादि के लिए पैसों का बहुत अभाव है और तुलनात्मक दृष्टि से बहुत कम है क्योंकि छोटे राज्य हैं जिनके अपने संसाधन राजस्व के नहीं के बराबर होते हैं । सिक्किम की तरफ से यह प्रपोजल आया था कि 1% शेष लगाने का अनुमति चाह रहे हैं तो सभी का कहना था कि केरल में शेष लगाने की अनुमति मिली थी तो केरल में उस समय भीषण बाढ़ की स्थिति थी उस परिस्थिति में 2 साल की शेष लगाने की अनुमति उनको मिली थी ।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के नाम पर अगर एक राज्य को देते हैं तो हर राज्य में कोरोनावायरस यही स्थिति है तो फिर 1% शेष की बात हर राज्य में लागू हो तो इस बात पर अभी निर्णय नहीं हुआ है लेकिन चर्चा पर आया था।

छत्तीसगढ़ का इस पर क्या मत है?

पढ़ें   चरणदास के बयान पर बिफरे विष्णुदेव साय, कहा - पहिला लाठी मोला मारव

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पैसे नहीं है सरकारों के पास पैसों का अभाव है 1% शेष अगर कहीं पूरे देश में लगाने की बात होती है तो छत्तीसगढ़ भी 1% शेष लगाएगी।

राजस्व के आवक के हिसाब से हम कितना पीछे चल रहे हैं?

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले साल करीब जीएसटी की बात हम करें 1330 करोड़ हमको कम मिले थे सीधा-सीधा आधा जो हमको मिलना चाहिए था । जो हमारा शॉट फुल था 2666 करोड़ हमारा शेष था उसमें से केंद्र सरकार से 1835 करोड़ जो हमको लोन इत्यादि के लिए मिला और बाकी जो शेष वह डूब गया, जबकि यह 14% प्रोटेक्टेड वैन्यू की बात है इस साल प्रोटेक्टेड वैन्यू 16000 करोड़ लगभग आप की गई है और इसमें आमदनी ज्यादा होगी । ऐसा हम लोगों को अनुमान हैं पिछले साल से आमदनी अगर ज्यादा होती है तो थॉटफुल जो हमारा होगा वह 220 करोड़ कम होगा मतलब 24 सौ करोड़ होगा और इसमें कंपनसेशन 14 प्रतिशत मिलना चाहिए वह राशि हमको मिलना चाहिए इसी पर जीएसटी काउंसिल पर बैठक हुआ कि क्या 5 तारीख के लिए और जीएसटी का रिज्यूम है जो 2022 में खत्म हो जाएगा उसको और आगे बढ़ाना चाहिए क्या क्योंकि जो परिकल्पना थी जो राज्य स्वालंबी हो जाएगी अर्थव्यवस्था में इतनी बढ़ोतरी होगी कि इनकम इतनी बढ़ जाएगी की आपको शेष की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन वर्तमान में स्थिति नहीं बनी।

 

ब्लैक फंगस से अब तक कितने मरीज हैं और कितने मौत हुई है?

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते बताया कि मेरी जानकारी में 160 मरीज अभी है दिन प्रतिदिन चेंज हो रही है और मृत्यु करीब 8 लोगों की हुई है।

ब्लैक फंगस की दवाई की अभी क्या स्थिति है?

इस मुद्दे पर टी एस सिंहदेव ने कहा की इसमें भी दवाई अभी बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है इसमें भी केंद्र सरकार ने इसमें भी कोटा बना दिया है करीब 150 वैक्सीन आ रही है जिसको राज्य सरकार अपने प्रबंधन में ले लेती है और जहां अभी ब्लैक फंगस के पेशेंट है उन अस्पतालों को देती है और जो काउंटर हैं उसको हमने रोक दिया है इसके अलावा ऐम्स को 200 वैक्सीन प्रतिदिन केंद्र सरकार दे रही है । भिलाई स्टील प्लांट को 150 वैक्सीन अलग से रख देने की बात आई है जो उनका हॉस्पिटल है सेक्टर 9 में तो फिलहाल यह प्रबंधन है अभी 600 वैक्सीन अभी एम्स के लिए आने वाली है ऐसी हाल ही में सूचना मिली है ।

देखें पूरी पीसी

https://www.facebook.com/Media24Newsofficial/videos/110765157775313/

Share