मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था द्वारा आयोजित ‘स्वास्थ जागरुकता’ कार्यक्रम में दवाइयों की उपयोगिता के बारे मे बताया

Latest स्वास्थ्य विशेष

केशव साहू

मीडिया24 न्यूज़

 

 

 

 

रायपुर। निःशुल्क स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम मनोवैज्ञानिक औषविधि सेवा संस्था द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें श्री नारायण हेमनानी द्वारा 23 मई को उक्त प्रोग्राम को ऑनलाइन गूगल मीट द्वारा प्रारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीता झा उपस्थित थे।
नारायण हेमनानी (फार्मासिस्ट) में पीएचडी स्कॉलर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में साथ में 10 साल का फार्मा सेक्टर में उनका कार्य अनुभव है. उनके द्वारा दिए गए ट्रेनिग प्रोग्राम में डॉक्टर के द्वारा लिखी गई पर्ची को कैसे समझे उसके बारे मे बताया गया.

घर पर रखने वाली इमर्जेंसी दवाइयों की उपयोगिता

दवाईयों की सही उपयोगिता के बारे मे नारायण सर के द्वारा सभी प्रकार की बेसिक दवाइयों की जानकारी मिली ये जानकारी आज कोरोना काल बहुत ज्यादा जरूरी है इसके साथ साथ किस उम्र के लोगो के लिए कितना डोज दवाई सही है ये जानना बेहद जरूरी.
श्री नारायण का कहना है कि आज सभी लोग दवाइयों के बारे में जानकारी रखते है पर उनका सही उपयोग करना बहुत जायदा जरूरी है। हम कोई भी दवाई कभी भी नहीं ले सकते है और कौनसी दवाई किस वक्त के लिए उपयोगी है ये जानकारी हमे हमेशा रखनी चाहिए.
उक्त कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष संदीप छेदैया, देवेंद्र वर्मा, मोनिका साहू, योगिता शर्मा, श्वेता सिंह राजपूत, आकृति तिवारी, सोनम सिंह राजपूत, गजेन्द्र साहू, जयेश सिन्हा, दिव्यानी साहू, सृष्टि तिवारी, कीर्ति मान साहू, हीना खान, पंकज कुरिल, रजनी मिश्रा, आकाश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   आय से अधिक संपत्ति, राजद्रोह और ब्लैकमेलिंग के मामलों में फंसे IPS जीपी सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, बिलासपुर हाईकोर्ट ने सभी प्रोसिडिंग रद्द कर झूठे केसों में फंसाने का आरोप खारिज किया