1 Apr 2025, Tue 3:15:59 PM
Breaking

MURDER : दहल उठा धमतरी, जब पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, घटना स्थल पर तत्काल पहुंची पुलिस की टीम

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 29 मई 2021

 

शनिवार की सुबह धमतरी महिमा सागर वार्ड में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और जाकर थाने में सरेंडर कर दिया। घटना के मद्देनजर पुलिस महकमे हरकत में आ गई।
और जब पुलिस की टीम घटनास्थल पहुचा तो देखा कि महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है।
सूत्रों के अनुसार रामसागर पारा वार्ड निवासी फुलकेसरी कुर्रे उम्र 34 वर्ष नगर निगम में कचरा साफ करने की काम करती थी।


2 दिन पहले उसके पति द्वारा एक अन्य महिला को पत्नी बना कर अपने घर लाया गया था।जिसका विरोध कर फुलकेसरी अपने तीन बच्चों को मायके में छोड़कर आ गई थी, और अपने परिचित महिमासगर वार्ड निवासी तीजबाई के घर आकर रुक गई।शनिवार सुबह करीब 6 बजे पति प्रमोद आया और कमरे में रखे हंसिया से उसकी हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद खुद जाकर थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।
थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया कि महिमा सागर वार्ड निवासी तीजबाई ने सूचना दी कि उसके घर पहुंची फुलकेसरी कुर्रे उम्र 34 वर्ष की हत्या कर दी गई है।और दूसरी पत्नी लाने के नाम पर विवाद हुआ था ।
मौके पर पहुच पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पति प्रमोद कुर्रे 36 वर्ष पर धारा 302 के तहत कार्रवाई किया जयगा।
मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, डीएसपी रागिनी तिवारी, थाना प्रभारी नवनीत पाटिल, सब इंस्पेक्टर रमेश साहू,एचआर वर्मा ,सुखेन नायक, एएसआई संतोषी नेताम,संतोष कोमरा सहित पुलिस स्टाफ पहुचे हुवे थे।

Share
पढ़ें   युक्तियुक्तकरण पर नहीं बनी बात : स्कूल शिक्षा सचिव के साथ शिक्षक संगठन की बैठक बेनतीजा, 9 सितंबर को शिक्षक संगठन ने बुलाया बंद

 

 

 

 

 

You Missed