29 May 2025, Thu 12:40:48 PM
Breaking

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें किया नमन, CM बोले : “दीन-दुखियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में समाज सेवी और छत्तीसगढ़ के महान दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दाऊ कल्याण सिंह दानशीलता के लिए प्रसिद्ध हैं। वे दीन-दुखियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह ने रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल के अलावा अनेक अस्पताल , पुस्तकालय, कॉलेज, जलाशय जैसे कई कामों के लिए मुक्त हाथों से कई एकड़ जमीन दान कर दी। इससे समाज के हर वर्ग को आसानी से शिक्षा और चिकित्सा सुविधा देने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि दाऊ जी के पुण्यकर्म हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे। उनका नाम छत्तीसगढ़ में हमेशा आदर के साथ लिया जाता रहेगा।

Share
पढ़ें   CG बजट ब्रेकिंग : 9 मार्च को जारी होगा छत्तीसगढ़ का बजट, बतौर वित्त मंत्री भूपेश बघेल जारी करेंगे बजट

 

 

 

 

 

You Missed