मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर उन्हें किया नमन, CM बोले : “दीन-दुखियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 अप्रैल 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में समाज सेवी और छत्तीसगढ़ के महान दानवीर दाऊ कल्याण सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दाऊ कल्याण सिंह दानशीलता के लिए प्रसिद्ध हैं। वे दीन-दुखियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दाऊ कल्याण सिंह ने रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल के अलावा अनेक अस्पताल , पुस्तकालय, कॉलेज, जलाशय जैसे कई कामों के लिए मुक्त हाथों से कई एकड़ जमीन दान कर दी। इससे समाज के हर वर्ग को आसानी से शिक्षा और चिकित्सा सुविधा देने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि दाऊ जी के पुण्यकर्म हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे। उनका नाम छत्तीसगढ़ में हमेशा आदर के साथ लिया जाता रहेगा।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय नें की बड़ी घोषणा : सरकारी स्कूलों में अब हर साल आयोजित होंगे ग्रीष्मकालीन शिविर; विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए बनेगा आवासीय विद्यालय, स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर