“केंद्रीय विद्यालय भिलाई में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव: प्राचार्य प्रभा मिंज की अध्यक्षता में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता, पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया”

Bureaucracy Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

भिलाई, 20 दिसंबर 2024| पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बीएमवाई, भिलाई में 19 दिसंबर 2024 को विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य प्रभा मिंज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अमित गुप्ता (मंडल अभियंता, बीएमवाई रेलवे, रायपुर मंडल) उपस्थित रहे, जिन्होंने समारोह को अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, संगीत, नाट्य और कला शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए भारतीय संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था, जिसमें मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर गर्व और खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

 

 

विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यालय की उपलब्धियों और शैक्षणिक प्रगति का विवरण दिया गया। मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने विद्यार्थियों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

प्राचार्य प्रभा मिंज ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और शैक्षणिक तथा सह-पाठ्यक्रम क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणादायक और यादगार बन गया।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति का लिया जायजा, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टाम्टा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी रहे मौजूद

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *