ब्लैक फंगस से मौत : राजधानी रायपुर में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत, प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में ली अंतिम सांस, कोरोना को हराने के बाद ब्लैक फंगस से गई डॉक्टर की जान

Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जून 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का भी प्रकोप बढ़ते जा रहा है । अभी तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 200 से अधिक मामले आ चुके है । आज राजधानी रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल ( मेकाहारा ) में ब्लैक फंगस से एक डॉक्टर की जान चली गई । आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले डॉक्टर बी पी सोनकर ने कोरोना को मात दिया था लेकिन ब्लैक फंगस को वो मात नहीं दे पाए और काल के गाल में समा गए ।

 

 

 

शहर के पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बीपी सोनकर की आज मेकाहारा में उपचार के दौरान ब्लैक फंगस से मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर बीपी सोनकर कुछ दिन पहले ही कोरोना से स्वस्थ्य हुए थे। जिसके बाद ब्लैक फंगस के चपेट में आ गए थे। बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस का असर उनके ब्रेन तक पहुंच गया था। जिसके बाद उनकी ऑपरेशन के बाद भी जान नहीं बच पाई ।

Share
पढ़ें   बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आग का तांडव, 43 लोगों की झुलसने से मौत, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग