प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 15 फरवरी 2022
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत सरकार के प्रथम वैज्ञानिक सलाहकार, संस्कृति मंत्रालय,विज्ञान और प्रौद्योगिक विभाग,जैव प्रद्योगिकी विभाग,वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद,सूचना विज्ञान मंत्रालय, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन,परमाणु ऊर्जा विभाग,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद,परमाणु ऊर्जा विभाग,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद,रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के समर्थन से विज्ञान प्रसार विंग द्वारा 22 से 28 फरवरी के दौरान भारत के 75 विभिन्न स्थानों में ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते: सभी के लिए विज्ञान का उत्सव’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
इस सम्बंध में भारत सरकार के विज्ञान प्रसार विंग ने छत्तीसगढ़ राज्य से पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए अधिकृत किया है । इस उत्सव के दौरान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के वैज्ञानिकों/ शिक्षाविदों के लोकप्रिय व्याख्यान,एक्सपो में विज्ञान प्रसार द्वारा तैयार पोस्टरों का प्रदर्शन,पुस्तक मेला,यंत्र प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,विज्ञान मॉडल बनाने की प्रतियोगिता,वैज्ञानिक परिचर्चा,नारा लेखन प्रतियोगिता,वैज्ञानिक नाटक आदि 75 प्रदर्शनी के अंतर्गत 75 एक्सपो,75व्याख्यान,75 फ़िल्म,75 रेडियोवार्ता,75 विज्ञान जागरूकता गतिविधि,75 पुस्तकें,75 पोस्टर्स, 75 अवार्ड्स का आयोजन किया जाएगा ।
दिनांक 22 से 28 फरवरी, 2022 की अवधि में जिला रायपुर से प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक दो स्कूलों से 50-50 छात्र अर्थात प्रतिदिन दो स्कूलों से कुल 100 छात्र इस में भाग लेंगे इसी प्रकार दो महाविद्यालयों से प्रतिदिन 100 विद्यार्थी तथा विश्वविद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति रहेगी ।
इस पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत 22 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली में शुभारंभ होगा, जिसका प्रसारण 75 स्थानों पर होगा । राजधानी के रविशंकर विश्वविद्यालय में भी इसका विधिवत शुभारंभ होगा । इसी दिन को आयोजनकर्ताओं के द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी और दूसरे तरह की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया जाएगा ।
23 फरवरी को दोपहर में विज्ञान पर आधारित व्याख्यान होंगे साथ ही दोपहर में ही इसी विषय को लेकर विविध आयोजन भी किये जायेंगे ।
24 फरवरी को दोपहर में आधनिक विज्ञान एवं तकनीक आधारित व्याख्यान होंगे साथ ही दोपहर में ही वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
25 फरवरी को दोपहर में स्वदेशी ज्ञान-विज्ञान एवं नवाचार पर आधारित व्याख्यान होंगे साथ ही दोपहर में ही विज्ञान पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
26 फरवरी को विज्ञान के साहित्य पर आधारित व्याख्यान होंगे और दोपहर में ही स्लोगन लेखन कि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी ।
27 फरवरी को दोपहर में व्याख्यान होंगे, जो अगले 25 वर्षों में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की स्थिति पर आधारित होंगे । दोपहर में विज्ञान पर आधारित नाटिका,गीत आदि आयोजित किये जायेंगे ।
28 फरवरी को आयोजन का वृहत समापन समारोह,नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसका प्रसारण 75 जगहों पर एक साथ किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम का विधिवत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि इस महोत्सव में भारत सरकार की मंशा के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्कूली विद्यार्थी,महाविद्यालयीन एवं विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्राओं और आम जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ।