16 Apr 2025, Wed 5:29:44 PM
Breaking

सांसद सप्तगिरी शंकर संभालेंगे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए प्रभारी सचिव की कमान, ओडिशा के सांसद को दी गई जिम्मेदारी

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जून 2021

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की है । नये प्रभारी सचिव के रूप में ओडिशा के कोरापुट से लोकसभा सांसद को यह जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दी है । आपको बता दे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के प्रभारी सचिवों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार कांग्रेस ने कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। यह सूची महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी की गयी है।

 

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभालने के बाद से सांसद सप्तगिरी शंकर तीसरे प्रभारी सचिव होंगे। इससे पहले कमलेश्वर पटेल और अरूण उरांव को ये जिम्मेदारी दी गई थी।
कमलेश्वर पटेल को कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद अरूण उरांव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद अब सप्तगिरी शंकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share
पढ़ें   नई कार्यकारिणी : बलौदाबाजार जिले के सरखोर में हुआ विहिप बजरंगदल की नई कार्यकारिणी का गठन, सनातन धर्म को आगे बढाने युवाओं ने लिया संकल्प

 

 

 

 

 

You Missed