सांसद सप्तगिरी शंकर संभालेंगे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नए प्रभारी सचिव की कमान, ओडिशा के सांसद को दी गई जिम्मेदारी

Exclusive छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जून 2021

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नए प्रभारी सचिव की नियुक्ति की है । नये प्रभारी सचिव के रूप में ओडिशा के कोरापुट से लोकसभा सांसद को यह जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दी है । आपको बता दे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों के प्रभारी सचिवों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार कांग्रेस ने कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का को छत्तीसगढ़ का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। यह सूची महासचिव के.सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी की गयी है।

 

 

 

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान संभालने के बाद से सांसद सप्तगिरी शंकर तीसरे प्रभारी सचिव होंगे। इससे पहले कमलेश्वर पटेल और अरूण उरांव को ये जिम्मेदारी दी गई थी।
कमलेश्वर पटेल को कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद अरूण उरांव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद अब सप्तगिरी शंकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share
पढ़ें   निर्माणाधीन सड़क निरीक्षण : पुलिस अधीक्षक पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो रहे निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने...अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश