8 May 2025, Thu 1:45:40 AM
Breaking

कार्रवाई : डॉक्टर से अवैध उगाही के मामले में तहसीलदार निलंबित, छत्तीसगढ़ में डॉक्टर से अवैध उगाही के मामले में SI के बाद अब तहसीलदार पर कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जून 2021

छत्तीसगढ़ में डॉक्टर से अवैध वसूली करना तहसीलदार को भारी पड़ गया । बिलासपुर संभागीय आयुक्त ने तहसीलदार को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है । आपको बताते चले कि इससे पहले इसी मामले में एक SI को भी निलंबित किया गया था । दरअसल रायगढ़ जिले के सारंगढ़ के एक चिकित्सक ने थाने के SI, तहसीलदार और विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) पर डरा धमकाकर अवैध वसूली का आरोप लगाया था ।

जिसपर अब संभागीय आयुक्त कार्यालय बिलासपुर से जारी आदेश में कहा गया है कि तहसीलदार सुनील कुमार अग्रवाल ने सेवा कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के साथ स्वेच्छाचारिता पूर्ण व्यवहार भी किया। इस संबंध में आदेश में यह भी बताया गया है कि तहसीलदार को 25 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इस मामले में पहले एसपी रायगढ़ ने सारंगढ़ थाने के SI कमल पटेल, जिसके ऊपर मामले में संलिप्त होने का आरोप लगा था, उसकी जांच करवाई और उसे निलंबित किया, इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ की अनुशंसा पर आयुक्त ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की है लेकिन अभी तक सारंगढ़ BMO पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ BMO पर स्वास्थ संचालनालय कार्रवाई कर रही है ।

Share
पढ़ें   बिलासपुर में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- पूरे भारत में बंद होने चाहिए सभी मदरसे

 

 

 

 

 

You Missed