शीघ्र अनुदान राशि देने की मांग : फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य कर रही डॉ एकता पांडेय की इलाज करने के दौरान हुई है मौत , और अन्य मामले को लेकर पत्रकारों ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

 

किशोर परमार

 

 

 

डोंगरगढ़

 

डोंगरगढ प्रेस क्लब के द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर पत्रकार शशांक उपाध्याय की धर्मपत्नी स्वर्गीय डॉक्टर एकता पाण्डे उपाध्याय जो प्राथमिक स्वास्थ केंद्र आर एम ए के पद पर मुसरा कला डोंगरगढ़ में कार्यरत थी। अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए अपनी पहचान बना चुकी थी और इसी बीच कोरोना संक्रमित हो गई। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो चुकी। पत्रकार साथी के पास जीवन यापन की समस्या आ गई। इसी संदर्भ मैं डोंगरगढ़ के पत्रकार स्वर्गीय अनिल यादव कोरोना के काल बन गए उनके परिवार पर जीवन यापन की समस्या बनी। अनिल अपने परिवार का मुखिया था । प्रेस क्लब डोंगरगढ़ ने दोनों मामलों देखते हुए मांग की पत्रकार परिवार को शासन द्वारा अनुदान की राशि अति शीघ्र देवे साथी नौकरी की मांग के साथ ज्ञापन दिया। इसी संदर्भ में बीते दिनों डोंगरगांव थाना क्षेत्र जाम सरार में अवैध रूप से रेत खनन कर रहे थे। पत्रकार शशिकांत देवांगन इंडिया न्यूज़ सूची कामिनी साहू भूपेश राजपूत प्राइम न्यूज़ दुर्ग संभाग ब्यूरो और दो अन्य कैमरामैन पर जानलेवा हमला किया साथी कैमरा छीना गया कार को क्षतिग्रस्त पहुंचाने मैं कोई कसर माफिया ने नहीं छोड़ी। माफिया के राजनीतिक प्रभाव के चलते थाना प्रभारी एसडीओपी के द्वारा पत्रकारों पर झूठा केस लगाकर फंसाने की साजिश की गई। जिससे आने वाले समय पर पत्रकार मामले का खुलासा ना कर सके यह दबाव बनाया गया। जिले किया प्रमुखता पत्रकार को रास नहीं आई इस मामले को देखते हुए प्रेस क्लब डोंगरगढ़ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया ताकि माफियाओं द्वारा झूठे केस में फसाने की साजिश का पर्दाफाश हो सके पत्रकार स्वतंत्र रूप से खबर बना सके।

Share
पढ़ें   Breaking : साधुओं से मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...वीडियो फूटेज के आधार पर बाकी लोगों की तलाश जारी...CM ने BJP पर किया पलटवार...बोले CM भूपेश...