कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबन्द24 अप्रैल2020
पूरा देश वर्तमान में कोरोना कोविड 19 के प्रकोप से जूझ रहा है जिसके चलते लाकडाउन की घोषणा कर लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी गई है ,ऐसी स्थिति में जरूरी कार्य होने पर लोगो को कुछ ऐतिहात बरतते हुए घर से निकलने की अनुमति दिया गया है जिसमे घर से निकलने पर सामाजिक दूरियां बनाए रहना है वही मुह में बगैर मास्क लगाए घर से नही निकलने की अपील किया गया है ।लेकिन इस खतरनाक वायरस को कुछ लोगो के द्वारा सहजता से लिया जा रहा है ,और लापरवाही करते हुए बगैर मास्क लगाए घर से निकला जा रहा है ।उनके खिलाफ गरियाबन्द प्रशासन सख्त होते हुए उनके ख़िलाफ़ कार्यवाहियां करनी शुरू कर दिए है ।जिसमे प्रारम्भ में तो उन्हें रोककर समझाइस दिया जा रहा था ,लेकिन अब ऐसे लोगो को पुलिस विभाग द्वारा रोका जा रहा है । कल 16 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई थी आज 24 से 25 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई है ,उन्हें नगरपालिका द्वारा मास्क दिया जा रहा है और उस मास्क के एवज में 100 रुपये का अर्थदंड भी लिया जा रहा है ताकि लोग अपनी सुरक्षा को स्वम समझे और प्रशासन द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन कर सके ,वही बेवजह घर से निकल कर घूमने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कान पकड़कर उठबैठ भी कराया जा रहा है ताकि लोग सतर्क हो सके ।