पारिवारिक विवाद के चलते की थी अपनी पत्नी की हत्या, 24 घंटे के अंदर छुरा पुलिस ने किया पत्नी की हत्या का खुलासा ,पति सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

Uncategorized

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबन्द24 अप्रैल2020

पत्नी के हत्यारे पति सहित शव कफन दफन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मृतिका का शव पुलिस को सूचना के बगैर दफनाया गया ,संदेह के आधार में दफन शव को निकालकर किया गया पोस्टमार्टम ,

मामला गरियाबन्द जिला के छुरा थाना क्षेत्र के कोठीगांव का है, जिसमे मिली जानकारी के आधार के अनुसार गांव के रतनलाल यादव की पत्नि गणेशिया बाई की मौत के पश्चात शव को 21 अप्रैल को गढ्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था , जिसमे हत्या की आशंका ब्यक्त करते हुए पुलिस को मुखबिर और ग्रामीणों से जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो कल छुरा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निशानदेही पर शव को जमीन से बाहर निकाला गया, फिलहाल मौके पर ही शव का पीएम किया गया है, छुरा मजिस्ट्रेट, एसडीओपी संजय ध्रुव, थाना प्रभारी राजेश जगत घटनास्थल पर ही मौजूद रहे वही ग्रामीण भी बडी संख्या में मौके पर मौजूद थे,
वही पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है , लेकिन पुलिस ने मृतिका पति से कड़ाई से पूछ ताछ करना चालू कर दिया था तब पति ने कल ही अपने गुनाह को कबुल कर लिया था
पारिवारिक विवाद के चलते अपने खेत के बने लारी के पास डंडे से सिर में मार कर गंभीर चोट पहुंचाया जिससे गठिया बाई की मौत हो गई मृतका के शव को रतन लाल यादव अपने परिजन के साथ मिलकर अपने डेराखोल छिदोली घाटको कोठीगांव स्थित नाला के पास दफना दिया गया था

 

 

 

आरोपी रतनलाल यादव को गुनाह कबूलने पर धारा 302,201,34 भा द वी , ओर सहआरोपियों तिलक ,फगवा राजकुमार को अपना अपना जुर्म कबूलने पर धारा 201,34 भा द वी विधिवत गिरफ्तार कर गरियाबन्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां आरोपियों को उप जेल गरियाबन्द भेज दिया गया ।

Share
पढ़ें   Video ब्रेकिंग : छग BJP के इस दिग्गज नेता ने जन्मदिन पर लिया बड़ा संकल्प..PM मोदी को लेकर कही बड़ी बात..बोले-'मेरा संकल्प यही कि...'