तोड़फोड़, हाथापाई और फिर धकियाए गए… चार VIDEO में देखें इमरान खान की गिरफ्तारी

Uncategorized

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही इस्लामाबाद शहर में तनातनी का माहौल है. शहर में माहौल खराब होने की आशंका के बीच करीब 30 पीटीआई समर्थकों को इस्लामाबाद पुलिस ने कश्मीर हाईवे से गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इमरान की पार्टी पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी को शुरुआत में अपहरण बताया था. पीटीआई ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया.’ पीटीआई ने यह भी दावा किया था कि गिरफ्तार किए जाने के दौरान इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने धक्का दिया था जिससे वे घायल हो गए.

सुनवाई के लिए कोर्ट रूम पहुंचे थे इमरान

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दो मामलों की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरी घटना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर की है. इमरान यहां मंगलवार दोपहर दो केसों की सुनवाई के लिए पहुंचे थे, तभी उन्हें बाहर हिरासत में ले लिया गया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने घटना की पुष्टि की.

इमरान खान की गिरफ्तारी की तस्वीरें

वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान एक कागज पर साइन कर रहे हैं. यह तस्वीर उस वक्त की है जब इमरान 7 मामलों की सुनवाई के लिए कोर्ट के बायोमेट्रिक रूम में थे. तभी इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पाक रेंजर्स शीशा तोड़कर अंदर घुस गए.

 

 

 

शीशा तोड़कर अंदर घुसे

वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान बायोमेट्रिक रूम में बैठे थे तभी पाक रेंजर्स ने उस रूम का शीशा तोड़ा और जबरन तरीके से पूर्व पीएम को गिरफ्तार किया.

घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए

इसके बाद अगले वीडियो में इमरान खान को कोर्ट रूम से गाड़ी तक घसीटते हुए ले जाते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पाक रेंजर्स ने इमरान को हर तरफ से गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें   प्रदेश में सबसे अधिक सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने वाला जिला कबीरधाम: केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर

इमरान के वकील को पीटा गया

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बाहर बुरी तरह से घायल हुए हैं.

रेंजर्स ने इमरान खान को टॉर्चर किया’

इमरान खान के वकील बैरिस्टर अली गोहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेंजर्स ने गिरफ्तारी के वक्त इमरान खान को टॉर्चर किया. उन्होंने दावा किया, ‘इमरान खान के सिर में चोट लगी और उनका पैर जख्मी हो गया है.’

पहले ही जारी हो चुका था अरेस्ट वारंट

बताते चलें कि पूर्व पीएम इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट NAB रावलपिंडी ने 1 मई को जारी किया था और आज इस्लामाबाद में पाक रेंजर्स ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पीटीआई का कहना है कि जब उसे ले जाया गया तो कोई वारंट नहीं दिखाया गया था.

इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

इस्लामाबाद पुलिस की ओर से बयान जारी यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसलिए अदालत पहुंचे थे इमरान

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरी घटना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर की है. इमरान यहां मंगलवार दोपहर दो केसों की सुनवाई को लेकर पहुंचे थे, तभी उन्हें बाहर हिरासत में ले लिया गया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने घटना की पुष्टि की. पहले तो इमरान खान को बताया ही नहीं गया कि उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है. बाद में NAB ने बताया कि पूर्व पीएम इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है.

अल कादिर ट्रस्ट मामला क्या है?

1. ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने मलिक रियाज पर 140 मिलियन पाउंड का जुर्माना लगाया और वह राशि पाकिस्तान वापस भेज दी गई.

2. हालांकि, बहरिया टाउन कांड मामले में मलिक रियाज के निपटारे के हिस्से के रूप में वह पैसा सुप्रीम कोर्ट को दिया जाना था.

3. 2 दिसंबर, 2019 को संघीय कैबिनेट ने पैसा SC के खाते में डाल दिया.

4. मलिक रियाज द्वारा कुल 460 अरब रुपये का भुगतान किया जाना था और यह राशि उसी का हिस्सा थी.

5. 26 दिसंबर, 2019 को इमरान खान ने अल कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट रजिस्टर्ड किया. मलिक रियाज बाद में इसके लिए डोनर बने.

6. ट्रस्ट के डीड के रजिस्ट्रेशन के बाद बहरिया टाउन ने सोहावा, झेलम में 458 कनाल जमीन खरीदी और जुल्फी बुखारी (प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन के लिए प्रधानमंत्री के पूर्व विशेष सहायक) के नाम पर जमीन ट्रांसफर की.

पढ़ें   अरुण साव जी..आप शराबबंदी करेंगे?... BJP में महिलाओं के लिए क्या नया होगा?...ऐसे सवालों के जवाब देने पहली बार किसी पार्टी के अध्यक्ष ने की पहल...#AskArunSao में जुड़कर सैकड़ों लोगों ने पूछे सवाल

. स्टांप पेपर के अनुसार जमीन की कीमत 243 करोड़ रुपए तय की गई थी.

8. 22 जनवरी 2021 को जुल्फी बुखारी ने जमीन ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर कर दी.

9. 24 मार्च, 2021 को बहरिया टाउन द्वारा 458 कनाल भूमि के दान को इमरान खान के आवास पर बुशरा बीबी और बहरिया टाउन के बीच हुए एक समझौते के माध्यम से स्वीकार किया गया.

10. साइन किए गए समझौते के अनुसार बहरिया टाउन ने कहा कि वह योजनाकार अल कादिर विश्वविद्यालय की स्थापना और चलाने के लिए सभी खर्चों का भुगतान करेगा और ट्रस्ट को पैसे का योगदान देगा.

11. जनवरी-दिसंबर 2021 से ट्रस्ट को 180 मिलियन रुपये का दान मिला.

12. 1 मई, 2023 को, NAB ने इस मामले में इमरान खान के लिए 1999 के NAB अध्यादेश की धारा 9 के तहत गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, जिसमें उनके बार-बार उपस्थित होने के अनुरोध और आरोप की व्याख्या करने में असमर्थता का हवाला दिया गया.

13. इस मामले में 9 मई, 2023 को पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार किया गया.

Share