SP हो तो ऐसा..कोरबा SP अभिषेक मीणा की अच्छी पहल आया, बांकी मोंगरा से रायपुर ले जा रहे मरीज को आधा घंटा के अंदर व्हाट्सएप के जरिए दिया पास

Exclusive Latest

कोरबा (छत्तीसगढ़)
प्रविंस मनहर

कोरबा SP अभिषेक मीणा की अच्छी पहल आया सामने बांकी मोंगरा से रायपुर ले जा रहे मरीज को आधा घंटा के अंदर व्हाट्सएप के जरिए दिया पास

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है ऐसे में सिर्फ जरूरी सेवा ही चल रही हैं ऐसे में करोना वारियर्स कहे जाने वाले डॉक्टर,पुलिस ,सफ़ाई कर्मी हम लोगों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो इसलिए कोरोना से जंग लड़ रहे हैं अपने घरों से दूर रहकर हम लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं छत्तीसगढ़ का हॉटस्पॉट कोरबा जिला के कटघोरा है ऐसे में ना तो किसी को जिले के अंदर आने दिया जा रहा है ना तो किसी को जिले से बाहर जाने दिया जा रहा है बहुत ही आपातकालीन सेवा को छोड़कर तभी कोरबा जिला के पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को एक कॉल आता है और अपनी परेशानी बताने लगता है परेशानी यह है कि बांकी मोंगरा निवासी एक व्यक्ति का तबियत अचानक बहुत खराब हो जाता है जिसे तत्काल रायपुर ले जाने के लिए घर वाले अपने प्राइवेट गाड़ी से लेकर निकाल जाते है जिसे रास्ते में चेक नाका में रोक दिया जाता है परिवार वाले जब बताते है कि तबियत खराब है तो भी उन्हें जाने नहीं दिया जाता है क्यो की कोरबा जिला रेड जोन होने के कारण किसी को न तो आने दिया जा रहा है न ही जिला से बाहर जाने दिया जा रहा है पूरी बातो को सुन कर कोरबा SPअभिषेक मीणा ने तत्काल उन लोगो का आधार कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से मंगाएं और उन लोगो को 30 मिनट के अंदर पास बना कर व्हाट्सएप कर देते है परिवार वाले ने अभिषेक मीणा को धन्यवाद भी कहा कि इस कठिन समय में हमें तत्काल पास बना कर दिया है उसके बाद हमें जाने दिय गया तो ये कोरबा SP का अच्छी पहल है ।

 

 

 

पढ़ें   CG में घूसखोर सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार : कृषि मंत्री के क्षेत्र में जमीन डायवर्सन के लिए किसान से की थी 1लाख रुपये की मांग, ACB की टीम ने 50 हज़ार लेते बाबू को पकड़ा

Share