प्रमोद मिश्रा/ मोहित सागर
मीडिया24 रायपुर/ बस्तर।
बिहार के नालन्दा जिले के रणधीर कुमार के 23 अप्रैल को पीलिया बीमारी से मौत हुई थी। रणधीर कुमार का शव MPM HOSPITAL जगदलपुर में रखा गया था, उनके बेटे 4 लड़के हैं, जिसमें 2 बिहार और 1 चेन्नई, 1 हैदराबाद में काम करते हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बिहार उनके परिवार वालों संपर्क किया तब उन्होंने लॉकडाउन के चलते नहीं आ पाने की बात कहने लगे। परिवार में कोई भी अंतिम संस्कार के लिए नहीं आ पाया। ऐसे में कोतवाली पुलिस, बोधघाट पुलिस ने पीलिया मरीज के परिवार बनकर नगर अधीक्षक हेमसागर सिदार के द्वारा बेटा बन मुखाग्नि दे अंतिम संस्कार किया। साथ ही पुलिस द्वारा रणधीर कुमार के परिवार को वीडियो कॉलिंग कर उन्हें अंतिम दर्शन भी कराए।
दरसल रणधीर कुमार बिहार से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोटाकेबिन में काम करने आये हुए थे, वे सुकमा के पोटाकेबिन में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ थे। पीलिया बीमारी की वजह से कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी, तब उनको जगदलपुर MPM हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहाँ कल उनकी मृत्यु हो गयी लॉकडाउन होने की वजह से परिवार बिहार से छत्तीसगढ़ नहीं पहुँच पाया, जिससे बस्तर पुलिस परिवार बन फिर एक बार सामने आई।