जिपं उपाध्यक्ष अशोक ,सभापति रमन टिकरिया सहित कांग्रेस नेताओं ने भाठागांव लिफ्ट एरिगेशन प्लांट जीर्णोद्धार काम की प्रगति देख अधिकारियों से की चर्चा

Latest राजनीति

 

मुकेश सेन

 

 

 

पाटन 13 जून 2021

जामगांव आर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद जल संसाधन विभाग की बन्द पड़ी अनेक छोटी छोटी सिचाई योजनाओं को गति देने का काम विभाग ने शुरू किया है जिसमें भाठागांव उद्वहन सिचाई योजना भी शामिल है,साढ़े पांच करोड़ की लागत से इस लिफ्ट एरिगेशन प्लांट का जीर्णोद्धार कार्य जारी है।

गौरतलब है कि इस प्लांट के शुरू होने से पाटन और गुंडरदेही ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों के डेढ़ हजार हेक्टेयर खेतों में सिचाई व्यवस्था सुगम होगी !
शनिवार को कांग्रेस नेताओं के दल ने भाठागांव पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया ,मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने विभाग के अफसरों व ठेकदार को प्रस्तावित रीति से काम नही करने को लेकर गहरी नाराजगी जताई, साहू ने कहा कि क्षेत्र के सैकड़ो किसानों की सिचाई सम्बन्धी तकलीफ को दूर करने के लिये सीएम बघेल ने इस योजना को शुरु करने के लिये विशेष रुचि लेकर इसके लिये बड़ी राशि स्वीकृत कराया है, इस पर बेहतर ढंग से और गुणवत्तापूर्ण काम होना चाहिए,उन्होंने प्लांट और नहरों की मरम्मत के बाद इसे शुरू करने पर बल दिया बताया कि मेन केनाल से लिफ्ट प्लांट तक संधारण नही हुआ है इसके लिये अलग स्वीकृति दिलाने मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे।

Share
पढ़ें   विधायक शैलष का छात्रों के पक्ष में मांग : विधायक शैलष पांडे ने लिखा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को खत, शैलेश की मांग : "गर्मी तक स्कूलों के संचालन को स्थगित किया जाए"