कोविड तीसरा लहर : कोविड के तीसरे लहर से बचने 120 बिस्तर का कोविड अस्पताल की मिली स्वीकृति,अमेरिकन कंपनी लगा रही आक्सीजन प्लांट

Latest स्वास्थ्य विशेष

 

मुकेश सेन

 

 

 

पाटन 13 जून

पाटन- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीठ में कोविड के तीसरी लहर आने से पहले मरीजों की इलाज के लिये 120 बिस्तर कोविड अस्पताल निर्माण कार्य किया जा रहा है। अस्पताल का कार्य जारी है ।

 


इस अस्पताल के लिये अमेरिका की निन्डो कंपनी द्वारा आक्सीजन प्लांट दान किया गया है। अस्पताल परिसर में ही आक्सीजन तैयार होगी प्लांट बनकर तैयार हो चुकी है।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झीट कोविड की तीसरी लहर में भी संक्रमित मरीजों की ईलाज के लिए तैयार है। जनपद सदस्य अंशु रजक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अमेरिका के निन्डो कंपनी का आभार व्यक्त किया है।

Share
पढ़ें   CM भूपेश होंगे दिल्ली रवाना : CM भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली, आज होने वाले सारे कार्यक्रम हुए रद्द