राकाडीह (मधुबन) धाम में दिखा अक्षय तृतीया का अनोखा तस्वीर, ग्रामीणों ने मिलकर मनाया बच्चों के साथ अक्षय तृतीया का त्यौहार

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/मगरलोड, 04 मई 2022

राकडीह(मधुबन)में अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस वर्ष बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर गुड्डे गुड़ियों का ब्याह रचाया । बच्चों ने अक्षय तृतीय पर गुड्डा –  गुड्डी की शादी के लिए सुंदर मंडप सजाया । बच्चों ने इसके लिए 1 दिन पहले सोमवार से ही तैयारी शुरू कर दिए थे । ग्रामीण शादी की परंपरा अनुसार मोहल्ले में मांझी भोज का आयोजन भी किया गया, मंगलवार को सुबह के समय हल्दी की रस्म बाजे के धुन में थिरकते गांव के लोग जमकर मंडप में नित्य किए दोपहर 4:00 बजे बारात निकाली गई । इसके बाद शाम को पूरे रीति-रिवाज के साथ टिकावन का कार्यक्रम संपन्न किया गया छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार बच्चों के लिए यह पर्व बेहद खास होता है।

 

 

Share
पढ़ें   BJP चुनाव घोषणा पत्र समिति की हुई बैठक : चुनाव में घोषणा पत्र बनाने बनी रणनीति, संयोजक विजय बघेल ने कहा - 'हम भरपूर प्रयास करेंगे कि लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं पर हम खरे उतर सकें'