गरियाबंद : सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने की मुलाक़ात, उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर से किया फोन पर बातचीत

Latest छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 14 जून 2021

गरियाबंद ग्राम मालगांव (कोचबाय) के निषाद परिवार कल ग्राम खट्टी (ढोड़रा) अभनपुर जिला रायपुर में परिवारिक दशगात्र कार्यक्रम में एक ही समाज के 12 लोग इको कार में सवार होकर शामिल होने गए थे कार्यक्रम के पश्चात वापस लौटते समय ग्राम कोपरा (राजिम) के पास ड्राइवर को झपकी लगते ही चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर करीब 10:30 बजे रात्रि में पेड़ से जा टकराई जिसमें करीब पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।

 

 

 

जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम जिला गरियाबंद में प्राथमिक उपचार व ईलाज के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) रायपुर में रेफर किया गया यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र के रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद एवं कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने पहुंच कर ट्रामा सेंटर (आपातकालीन मेकाहारा) में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर एवं अधीक्षक डॉ विनीत जैन से दूरभाष द्वारा चर्चा करते हुए घायल मरीजों को जल्द से जल्द ईलाज एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए आग्रह किया साथ ही घायल मरीजों एवं परिजनों के साथ घूम घूम कर सभी वार्ड में जाकर स्ट्रेचर एवं बेड में शिफ्ट करने में हाथ बंटाते हुए दिखें साथ ही मरीजों के जांच एक्सरे, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन,ब्लड टेस्ट करवाने में भी मदद करते रहे एवं मरीज के परिजनों से हर संभव मदद करने की बात कही साहू ने बताया कि अंकित कुमार निषाद 15 वर्ष, ठाकुर राम (गोलू) 28 वर्ष,श्रीमती देवला बाई निषाद 43 वर्ष,देवंती बाई 44 वर्ष,फूलबाई 45 वर्ष,दुलारी बाई 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल है जिसमें डॉक्टरों से चर्चा करते हुए बताया कि सभी मरीज अभी भी खतरे से बाहर है जो कि अंकित कुमार एवं श्रीमती देवला बाई निषाद डीकेएस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी विभाग में ईलाज चल रहा है जो कि दोनों ज्यादा गंभीर है सिर में चोट आने के कारण एवं बाकी चारों मरीजों डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के वार्ड नंबर 20 सर्जरी रोग विभाग में छाती में खून जम जाने एवं पसली टूट जाने व फैक्चर होने के कारण ईलाज जारी है वाहन चालक ठाकुर राम (गोलू) निषाद ट्रामा सेंटर हड्डी रोग एवं सर्जरी रोग विभाग डॉ के निगरानी में ईलाज चल रहा है व सभी मरीजों को जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हुए संबंधित डॉक्टरों से आग्रह कर जल्द ही ईलाज में हर संभव मदद करने की बात की साथ ही शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई एवं मरीज के परिजनों ने मुआवजा जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भी आश्वासन दिए।

Share
पढ़ें   CM भूपेश बघेल ने नवा रायपुर में नव निर्मित सर्किट हाउस का किया लोकार्पण, 24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है G+7 तल के सर्किट हाउस का निर्माण